मिलिए शिक्षाविद् कुलदीप सिंह गुलवान "इंग्लिश वाले सरदार जी से" ........
मिलिए शिक्षाविद् कुलदीप सिंह गुलवान "इंग्लिश वाले सरदार जी से" ........ अजमेर । संघर्ष से भरपूर, आदर्शमय जीवन से परिपक्व, प्रेरणा का स्त्रोत, यह एक ऐसे व्यक्ति की जीवन गाथा है जो अजमेर शहर में 8 वर्षो तक आटो रिक्शा चला कर अपनी जीविकापार्जन करने वाले, और हिन्दी मिडियम के छात्र जिनको आज अजमेर शहर में अंग्रेजी पढ़ाने में व समाज सेवा में शिक्षाविद् 'कुलदीप सिंह गुलवान " इंग्लिश वाले सरदार जी " के नाम से जाना जाता है । इनके बारे ज्यादा कुछ बताने के लिए मेरे पास नहीं है, क्योंकि ये एक ऐसे व्यक्तित्व के धनी हैं जो नाम में नहीं काम में विश्वास करते हैं। मुझे याद है वो दिन जब मैंने अपने सुपुत्र बलवीर सिंह को इनके पास अंग्रेजी ट्यूशन के लिए भेजा था, तब मेरी आर्थिक स्थिति कमजोर थी, पर बच्चे के भविष्य के लिए मैंने यह निर्णय लिया, कुलदीप सर ने टाईम बताया और अगले दिन पढ़ाई के लिए बच्चे को आने के लिए कहा, एक माह पूरा होने पर सभी बच्चों को फीस जमा करवाने को कहा गया, जब बलवीर सिंह ने फीस दी तो सभी बच्चो...