सरदारनी परमजीत कौर स्वर्गवास: तीसरे की रस्म, पुष्पांजलि गुरुवार 21को, अन्तिम अरदास रविवार 24 सित. 23 को
सरदारनी परमजीत कौर स्वर्गवास: तीसरे की रस्म, पुष्पांजलि गुरुवार 21को, अन्तिम अरदास रविवार 24 सित. 23 को अजमेर /19 सित. (जी. एस.लबाना) । स्वर्गवासी सरदार तख्त सिंह गुलवान के सुपुत्र सरदार अवतार सिंह की धर्म पत्नि स्वर्गवासी सरदारनी परमजीत कौर के निमत फूल चुने जाने की सामाजिक रस्म गुरुवार 21 सित. 2023 को प्रात: 9-30 बजे पहाड़ गंज स्थित महर्षि दयानन्द सरस्वती शमशान स्थल होगी, उपरान्त लबाना कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में पुषापांजलि, तीसरे की अरदास होगी। अन्तिम अरदास: स्वर्गवासी की आत्मामिक शान्ति एवं कल्याणार्थ परिवार जनों द्वारा अपने निवास स्थान पर शुक्रवार 22 सितम्बर 2023 को प्रात: 11-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहेब आरम्भ करवाया जाएगा जिसका भोग साहिब रविवार 24 सितम्बर 2023 को प्रात: 11-00 बजे पड़ेगा, उपरान्त गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में दोपहर 1-30 बजे तक गुरुबाणी शब्द कीर्तन दीवान सजाया जाएगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंघ गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही विच्छुडी आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संगत को निहाल करेंगे, उप...