छत भराई का कार्य आरम्भ हुआ अजमेर में हिम्मत सिंह साहिब दरबार की बिल्डिंग के जीर्णोद्वार कार सेवा कार्य प्रगति पर
छत भराई का कार्य आरम्भ हुआ अजमेर में हिम्मत सिंह साहिब दरबार की बिल्डिंग के जीर्णोद्वार कार सेवा कार्य प्रगति पर अजमेर, (जी.एस. लबाना)। झूलेलाल कालोनी अजमेर स्थित ढेरा गुरुद्वारा सन्त बाबा हिम्मत सिंह दरबार की इमारत के जीर्णोद्वार के लिये कार सेवा का कार्य प्रगति है। आज 12 सितम्बर 2023 मंगलवार को छत भराई का कार्य आरम्भ होगा । समभ्वत रात्रि तक पूरा कर लिया जायेगा । ज्ञात रहे कि गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी की अगुवाई में समूह साध संगत के सहयोग से गुरुवार 3 अगस्त 2023 को आरम्भ किया गया था । संगत इस बात से भली भांति परिचित है कि नया काम कम पैसों मे और पुराना काम तोड-फोड करके बनाने में अधिक खर्च होते हैं। इस लिया कार सेवा में अब भी माया की बहुत जरूरत है क्यों कि काम बहुत बड़ा है और साथ संगत को ही बहुत बड़ी ताकत और बख्शीश है, गुरु बीस तो साध संगत इक्कीस हिस्से हैं । गुरु घर का काम है साध संगत बढ़-चढ़कर कर सेवा करके अपनी माया सफल करें और अपना लोक परलोक सुहेला करें। कार सेवा में सहयोग करने वालों...