संदेश

RPSC सेक्शन ऑफिसर सरदार दिलीप सिंह स्वर्गवास : लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

RPSC सेक्शन ऑफिसर सरदार दिलीप सिंह स्वर्गवास : अन्तिम संस्कार आज दोपहर 12-30 बजे

चित्र
 *स्वजातीय सिख समाज की दुखद घटना* RPSC सेक्शन ऑफिसर सरदार दिलीप सिंह स्वर्गवास : अन्तिम संस्कार आज दोपहर 1-30 बजे  *अजमेर  । स्वर्गवासी सरदार दिलीप सिंह का अन्तिम संस्कार आज मंगलवार 11 जुलाई 23 को दोपहर में लगभग 1-30 बजे आशा गंज स्थित  शमशान स्थल पर किया जायेगा।            राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत  विवेक विहार, आदर्श नगर निवासी सरदार दिलीप सिंह की रविवार रात्रि को हुई तेज बारिश के कारण नाले में गिरने और नाले में बहने के कारण मौत हो गई थी।  रात्रि  में ही  पता चलने पर परिजन ने उनकी खोज की  लेकिन सरदार दिलीप सिंह रात को नहीं मिले।  सोमवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बिहारीगंज के नाले से 10 नंबर पेट्रोल पंप के पास से उनका शव निकाला कर पुलिस ने मृतक सरदार दिलीप सिंह के शव को कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखना दिया था।   जहां से आज मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को लगभग 12-30 बजे तक मिल जाने उम्मीद है, वहीं से सीधे निव...