रागी भाई प्यारा सिंह जी की 32वीं वर्सी रविवार 19 जून 2022 को
  रागी भाई  प्यारा सिंह जी की 32वीं वर्सी रविवार 19  जून को  अलवर । सचखण्ड वासी रागी भाई प्यारा सिंह जी की सालाना  32वीं वर्सी उनके पैतृक निवास गांव बड़ी जिला अलवर में 17 से 19 जून 2022 को मनाई जाएगी।  शुक्रवार 17 जून 2022 को प्राप्त 11 बजे श्री अखण्ड पाठ साहब आरम्भ होगा जिसका भोग साहब रविवार 19 जून 2022 को  प्राप्त 11 बजे पड़ेगा , उपरांत  गुरुबाणी कीर्तन दरबार सजाया जायेगा जिससे पंथ के प्रसिद्ध रागी, कथावाचक अपनी मधुर वाणी द्वारा दोपहर 1.30 बजे तक दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संगत को निहाल करेंगे।  कीर्तन दरबार की समाप्ति उपरांत अरदास, हुकमनामा एवं गुरु लंगर अटूट वरतेगा।  रागी भाई प्यारा सिंह जी के सुपुत्र सरदार अवतार सिंह, सरदार बहादुर सिंह, सरदार अमरीक सिंह, सरदार अमोलक सिंह, सरदार रघबीर  सिंह सहित  किर्नोंत  परिवार जनों ने समूह साध संगत के चरणों में विनती की है कि समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें।  सम्पर्क-  सरदार अमरीक सिंह  S.H.O RPF, अजमेर ( राज. )  मो. 094140 08420