अजमेर : प्रभारी सचिव श्री नवीन जैन ने किया जल भराव क्षेत्रों का अवलोकन
DAILY RAJYADESH     अजमेर :   प्रभारी सचिव श्री नवीन जैन ने किया जल भराव क्षेत्रों का अवलोकन   अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश लीना शेवकानी   सह. सम्पादक: दैनिक राज्यादेश 	 अजमेर, 10 सितम्बर। (प्रे.नोट)/ अजमेर शहर में विभिन्न क्षेत्रों का मंगलवार को जिले के प्रभारी सचिव श्री नवीन जैन ने जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जल भराव के संबंध में विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया।  	 जिले के प्रभारी सचिव श्री नवीन जैन ने अजमेर शहर के केसर बाग, आनासागर एस्केप चैनल, चौपाटी, रीजनल कॉलेज, मित्तल चौराहा, फॉयसागर, श्री नगर रोड़, अलवर गेट थाना, नसीराबाद रोड़ एवं खानपुरा तालाब सहित विभिन्न जल भराव क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। स्थानीय नागरिकों से चर्चा की। जल भराव की समस्या से प्रभावित होने वाले परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इन क्षेत्रों में पेयजल, राशन, सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहनी चाहिए। 	 उन्होंने कहा कि जल भराव के क्षेत्रों में यातायात को रोकने के लिए कार्मिक तै...