अजमेर : प्रभारी सचिव श्री नवीन जैन ने किया जल भराव क्षेत्रों का अवलोकन

DAILY RAJYADESH 

 अजमेर : प्रभारी सचिव श्री नवीन जैन ने किया जल भराव क्षेत्रों का अवलोकन 


अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

लीना शेवकानी 

सह. सम्पादक: दैनिक राज्यादेश

अजमेर, 10 सितम्बर। (प्रे.नोट)/ अजमेर शहर में विभिन्न क्षेत्रों का मंगलवार को जिले के प्रभारी सचिव श्री नवीन जैन ने जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जल भराव के संबंध में विभिन्न स्थानों का अवलोकन किया। 

जिले के प्रभारी सचिव श्री नवीन जैन ने अजमेर शहर के केसर बाग, आनासागर एस्केप चैनल, चौपाटी, रीजनल कॉलेज, मित्तल चौराहा, फॉयसागर, श्री नगर रोड़, अलवर गेट थाना, नसीराबाद रोड़ एवं खानपुरा तालाब सहित विभिन्न जल भराव क्षेत्रों का अधिकारियों के साथ अवलोकन किया। स्थानीय नागरिकों से चर्चा की। जल भराव की समस्या से प्रभावित होने वाले परिवारों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इन क्षेत्रों में पेयजल, राशन, सब्जी, दूध आदि की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जल भराव के क्षेत्रों में यातायात को रोकने के लिए कार्मिक तैनात रखंे। मड पम्प तथा वाटर पम्प के माध्यम से जल स्तर में कमी लाने का प्रयास करें। आनासागर एस्कैप चैनल में जलकुम्भी सहित समस्त प्रकार की रूकावटें लगातार दूर कर बाधा रहित जल प्रवाह सुनिश्चित करें। खानपुरा तालाब में जलकुम्भी के अवरोधों को हटाने वाले कार्मिकों का उत्साहवर्धन भी किया। विभिन्न गलियों में भरे पानी का निकास भी सुनिश्चित किया जाए। आवश्यकता होने पर अतिरिक्त पम्प लगाएं। बिजली कटौति वाले क्षेत्रों में उपयुक्त समय पर पुनः विद्युत आपूर्त्ति आरम्भ की जाए। 

उन्होंने कहा कि फॉयसागर झील की चादर की लगातार निगरानी रखी जाए। यहां मौके पर तैनात सिविल डिफेंस, पुलिस, होमगार्ड तथा अन्य कार्मिकों के साथ फॉयसागर पाल की सुरक्षा के बारे में विस्तार से विचार विमर्श कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। रिसाव को रोकने के लिए कट्टे लगवाए गए हैं। हाथीखेड़ा सरपंच श्री लाल सिंह के साथ विस्तार से चर्चा की। 

इस अवसर पर अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, जिला विकास प्राधिकरण की आयुक्त श्रीमती नित्या के., नगर निगम के आयुक्त श्री देशल दान, पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्ग सिंह सहित अधिकारी उपस्थित रहे।








===/===

अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇

 किल्क करें 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/?m=

अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स

में दें l



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HUKAMNAMA SRI DARBAR SAHIB AMRITSAR ANG 686, Date 30-10-2025

माता आसुदी बाई की प्रथम वर्सी 16 अप्रेल को

सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ करवाऐगें श्री अखण्ड पाठ साहिब