"दैनिक नवज्योति" को पिच्यासी वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹
"दैनिक नवज्योति" को पिच्यासी वर्ष की हार्दिक  शुभकामनाएँ 🌹
🙏
 पिच्यासी साल पहले!! जब संसाधनों कमी थी, तब से दैनिक नवज्योति समाचार पत्र का नियमित  प्रकाशन जारी रखना, देश और जनता की  सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाले सम्माननीय स्वतन्त्रता सेनानी कप्तान श्री दुर्गा प्रसाद जी साहब को मैं ह्रदय से नमन करता हूं, उनकी तप-तपस्या का ही परिणाम है, जिसके पगचिन्हों पर  सम्माननीय श्री दीनबन्धु चौधरी जी, उनका परिवार चलते हुए स्वर्गवासी श्री कप्तान साहब की इच्छा पूर्ति को चार चान्द लगा रहे हैं। 
 देश और जनता की सेवा में  दैनिक नवज्योति परिवार की तप-तपस्या का कोई सानी नहीं हो सकता। स्वतन्त्रा की लडाई हो या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज,  हर मोड पर  दैनिक नवज्योति परिवार ने अपनी जिम्मेदारी गान्धीवादी तरीके से अपने आप को कष्टपूर्ण स्थिति  में रख भी निभाई है, निभा रहा है।
 ऐसा मैं इस लिये कह सकता हूं कि जब से मैने होश सम्भाला है, दैनिक  नवज्योति पढता आया हूं, दैनिक नवज्योति के कवरैज में कभी किसी का पक्षपात, लाग लपेट या स्वार्थ की बू नहीं आती, इसके विपरीत  इसमें जन-उपयोगी, निष्पक्ष  पत्रकारिता का स्वाद आता है। 
 ईमानदारी से समाचारों का संकलन करना, सम्पादन करना, प्रकाशन करना  देश-जनता की सेवा करना, दिन प्रति-दिन बढती प्रतिस्पर्धा  के दौर में  प्रिन्ट मीडिया को समाज में  बनाये रखना अत्यन्त  कठिन होता जा रहा है, अनुभव के तौर पर साक्ष्य  रुप में  कह सकता हूं कि पिच्यासी वर्ष का सफर कम नहीं, इसमें दूसरी और तीसरी पीढी का सफर जारी है
इस कठिन मार्ग में  साथ देने वाले दैनिक नवज्योति का परिवार व  सभी कर्मचारी जो परिवार की भांति अपना दायित्व निभा रहे है, में उन्हें भी पिच्यासी वर्ष की वर्षगांठ पर  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूं।
🌹🙏 
 गोपालसिंह लबाना 
सम्पादक/प्रकाशक 
@9414007822
  
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏