महंत संत बाबा सुखदेव सिंह जी का पूज्य लबाना सिख पंचायत उल्हासनगर द्वारा शनदार स्वागत :
महंत संत बाबा सुखदेव सिंह जी का उल्हासनगर में शनदार स्वागत :
उल्हासनगर लबाना सिख पंचायत 1से 5 के प्रधान मुखी मखन सिंह गुलवान की अध्यक्षता में एक मीटिंग का भी आयोजन किया गया, जिसमें उल्हासनगर 1 से 5 के सभी मुखी पंच मौजूद थे, सभी की मौदूजगी में संगत की तरफ से मुखी दर्शन सिंह खेमानी ने महन्त जी का सरोपा भेंट कर स्वाजत किया।
महन्त जी ने सभी मौजूद मुखी पंच और साध संगतं आभार करते हुए कहा कि कल्याण दरबार साहिब में दिनांक 10 मार्च से 16 मार्च तक आयोजित सालाना जोड़ मेले का आयोजन किया जा रहा है आप सभी दर्शन देकर गुरू घर की खुशियां प्राप्त करें ।
आयोजित मीटिंग में पंचायत के प्रधान मुखी मखन सिंह गुलवान, मुखी दर्शन सिंह खेमानी, मुखी रांझू सिंह भमलोट, मुखी दिलीप सिंह डिंगनोट, भाई दर्शन सिंह जी बुरान, भाई अजीत सिंह गुलवान, भाई चरण सिंह छोहेट, भाई जोगा सिंह जी नानगान, तथा अन्य पैंच उपस्थित थे।
जोड मेले का समपूर्ण प्रोग्राम इस प्रकार है 👇
हमन्त जी के स्वागत का समाचार
Varee
जवाब देंहटाएं