अभिजीत-पूनम सगाई बन्धन में.....
अभिजीत-पूनम
सगाई बन्धन में
हजूरी रागी हैड ग्रंथी ने गुरुग्रंथ साहिब जी के समूख सगाई (कुडमाई) की अरदास कर हुकमनामा लेकर गुरु का प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर सरदार जसबीर सिंह ननगाण, चरणसिंह, रंजीत सिंह सुपुत्र तेजा सिंह (महूवाले), सरदार जोगेन्दरसिंह , त्रिलोक सिंह सुपुत्र कृपाल सिंह धनवान (अलवर वाले) आदि के साथ दोनों पक्षों के रिश्तेदार, मित्र गण आदि उपस्थित थे।
🙏🙏
लबाना जागृति सन्देश परिवार सगाई बन्धन में बन्धे दोनों पक्षों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए वाहेगुरु से अरदास विनती करता है दोनों परिवारों में आपस में परस्पर प्यार, सत्कार बना रहे और निम्रता पूर्ण गुरुसिखी जीवन बक्शीश करें । ✍ गोपाल सिंह लबाना (सम्पादक)
🙏🙏
अभिजीत ग्रेनाईट इन्डस्ट्रीज के संचालक सरदार राजेन्द्र सिंह किरणोंत को मो. 9928539999 पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी सकती हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लबाना जागृति सन्देश
सन्त सीतल सिंह जी (महू वालों) के आर्शीवाद से संचालित : लबाना सिख समाज का अग्रणी पाक्षिक समाचार पत्र
सम्पादक: जी. एल. लबाना
9414007822
🙏🙏
लबाना सिख समाज के समाचारों से जुड़ने के लिये 9414007822 को सेव करें और अपना नाम, पता, जाति, निवास स्थान, अपना वाटस्अप, मोबाइल नम्बर लिख कर भेजें।

बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएं