पुत्ररत्न की प्राप्ति: सरदार गोबिन्द सिंह सिंह दादा- जसबीर सिंह पिता बने...
अजमेर। गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब के पास, लबाना कालोनी, आशा गंज अजमेर निवासी सरदार गोबिन्द सिंह सुपुत्र स्व. सरदार करतार सिंह (सरदार लालसिंह)- गुलवान के सुपुत्र सरदार जसबीर सिंह को शनिवार सांय 4 फरवरी 2023 को प्रथम पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है ।
पुत्र रत्न की प्राप्ति पर वाहेगुरु का शुकराना करते हुए गुलवान परिवार ने नवजात शिशु का नामकरण, छट्ठी/नावण की सामाजिक रस्म पूरी करने के लिये रविवार 12 फरवरी 2023 को प्रात: 11-00 बजे आरम्भ करने समय निश्चित किया है ।
गुलवान परिवार जनों ने वाहेगुरु का शुकराना करते हुए सभी रिश्तेदारों-मित्रगणों को अपनी हार्दिक बधाई देते हुए सामाजिक रीति रिवाज अनुसार रखे गये उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर नवजात शिशु को अपना आशीर्वाद प्रदान करने की विनती की है । और कहा है कि व्यक्ति गत तौर पर सभी को फोन पर भी विनती की जा रही है भूलवंश किसी को हम सम्पर्क न कर पाएं तो इसी समाचार को हमारी ओर से सूचना मानकर दर्शन देकर कृतार्थ करें।
विनती कर्ता: 
सरदार गोबिन्द सिंह गुलवान  
(सुपुत्र सरदार करतार-सिंह-लाल सिंह)
मो. 97832 81718 
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
लबाना जागृति सन्देश
सन्त सीतल सिंह जी (महू वालों) के आर्शीवाद से संचालित
लबाना सिख समाज का अग्रणी पाक्षिक समाचार पत्र
सम्पादक: जी. एल. लबाना
9414007822
🙏🙏
लबाना सिख समाज के समाचारों से जुड़ने के लिये 9414007822 को सेव करें और अपना नाम, पता, जाति, निवास स्थान, अपना वाटस्अप, मोबाइल नम्बर लिख कर भेजें।
==अपनी सेवा आप कराई ==
🙏🙏🙏
ढेरा संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब जी
के वर्तमान
गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब जी
की
ओर से आप सभी साध संगत जी को
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह प्रवान हो 🙏
सम्पर्क:
महन्त सन्त सुखदेव सिंह जी
सम्पर्क करें 👇 मो.
====/////=====
=
🙏🙏
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह
सम्पर्क करें 👇
गोपाल सिंह लबाना 
सम्पादक 
लबाना जागृति सन्देश, 
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा, 
अजमेर (राजस्था) सम्पर्क : 
ई-मेल: 
मो./वाट्सअप/फोन-पे:  9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
=/=====///====////===
नोट: पेज पढ़ने में साफ नहीं दिखता, अथवा पेज डाऊनलोड नहीं होता, जैसी समस्या को हल के लिये यह वीडियो फुल स्क्रीन पर देखें 👇
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇 
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇 
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है)




बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं और हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏
जवाब देंहटाएं