ज्ञानी सोहन जी सचखण्ड सिधारे: तीसरे की रस्म: पुष्पान्जलि 18 को एवं अन्तिम अरदास 26 मार्च 2023 को ...
ज्ञानी सोहन जी सचखण्ड सिधारे: तीसरे की रस्म: पुष्पान्जलि 18 को एवं अन्तिम अरदास 26 मार्च 2023 को
अजमेर। सचखण्ड वासी ज्ञानी सोहन सिंह जी के निमित तीसरे की रस्म शनिवार 18 मार्च 2023 को रखी गई है, फूल चुने जाने की रस्म पूरी करने के लिये प्रात: 9 बजे सचखण्ड वासी ज्ञानी सोहन सिंह जी के निवास से संगत रवाना होकर आशा गंज अजमेर स्थित शमशान स्थल फूल चूने की रस्म पूरी करेंगे, उपरान्त 9.30 बजे से 10.30 बजे तक लबाना कालोनी स्थिति गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में पुष्पान्जलि एवं तीसरे की अरदास होगी।
स्वर्गवासी की आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ परिवार जनों द्वारा शुक्रवार 24 मार्च 2023 को प्रात: 11 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जायेगा जिसका भोग रविवार  26 मार्च 2023 प्रात: 11 बजे पढेग  परान्त गुरुबाणी शब्द कीर्तन दीवान लबाना कालोनी स्थिति गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में सजाया जायेगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंह कथा वाचक  गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही संगत को निहाल करते हुए दोपहर 1-30 बजे तक  स्वर्गवासी को श्रध्दासुमन अर्पित करेगे, उपरान्त अन्तिम अरदास एवं गुरु का लंगर प्रसाद  बरतेगा । 
ज्ञात रहे कि अजमेर के जाने माने गुरु घर के सेवक, लबाना कालोनी स्थिति गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब के हैड ग्रन्थी रहे ज्ञानी सोहन सिंह जी बुधवार 15 मार्च 2023 को प्रात: अकाल चालाणा कर सचखण्ड सिधार गये। जिनके पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार गुरुवार 16 मार्च 2023 को प्रात: आशा गंज स्थिति महर्षि दयानंद सरस्वती शमशान स्थल पर किया गया अन्तिम संस्कार के समय बडी संख्या में लबाना समाज के अनैक गणमान्य लोग रिश्तेदार मित्रगण आदि मौजूद रहे।
स्वर्गवासी भाई मगन सिंह विझंरावत के सुपुत्र, एवं ज्ञानी हरमीत सिंह जी  के पूज्य पिताश्री  ज्ञानी सोहन सिंह जी लगभग 84 वर्ष के थे। अजमेर में अनेक स्थानों, गुरुद्वारों में  अपनी सेवाएं दीं, लबाना कालोनी स्थिति गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में  भी कई वर्षों  तक हैड ग्रन्थी की सेवा निभाई। 
🙏🙏
लबाना जागृति सन्देश 
सन्त सीतल सिंह जी (महू वालों) के आर्शीवाद से संचालित 
लबाना सिख समाज का अग्रणी पाक्षिक समाचार पत्र 
सम्पादक: जी. एल. लबाना 
9414007822
🙏🙏
लबाना सिख समाज  के  समाचारों से जुड़ने के लिये 9414007822 को सेव करें और अपना नाम, पता, जाति, निवास स्थान,  अपना वाटस्अप, मोबाइल नम्बर लिख कर भेजें। 

वाहेगुरु जी अपने चरणों में मे निवास भक्शे जी बाबा हिम्मत सिंह जी परिवार को पर किरपा केरेे
जवाब देंहटाएं