4 माह से कमाने वाला बच्चा कोमा में : परिवार की सहायता के लिये स्थानीय ज्ञानी ने की अपील ..

आवश्यकता अनुसार सेवा में अग्रणी:

सहायता के लिये आई अपील पर कुलदीप सिंह गुलवान ने भी भेजी सहायता: और विडियो शेयर किया

मेरठ। मनोहर पुरा कालोनी, हस्तनापुर, (जिला मेरठ), निवासी मात भागली  कौर  के 25 वर्षीय सुपुत्र बच्चन सिंह का चार माह पूर्व एक्सीडेंट हो गया था, बच्चे को सर में चोट लगने से वह आज तक बेहोश (कोमा) में है, इसे 20 दिन दिल्ली, व दो महिने तक मेरठ अस्पताल में  इलाज कराया गया है लेकिन बच्चे को होश नहीं आया है। बच्चा इस वक्त घर पर ही है। इनके पिता का स्वर्गवास हो चुका है, इनका बडा भाई शादीशुदा है, जो अलग रहता हैं, इनके साथ इनकी माता रहती है। परिवार का  इलाज पर बहुत खर्च हो चुका है, आगे खर्च करने और घर खर्च चलाने में  बहुत बडी समस्या आ रही है, स्थानीय गुरुद्वारे के ज्ञानी जी ने इनकी सहायता के लिये एक विडियो  बना कर  परिवार की सहायता करने के लिये शेयर किया है। बच्चे की माता का फोन नम्बर  मो. 7302558018 है। और भारतीय स्टेट बैंक में  बैंक खाता संख्या  11654538704  है।

उक्त विडियो देखने बाद वास्तविक स्थिति जानने के लिये  दास से उक्त मोबाइल नम्बर  पर  माता भागली कौर से फोन पर बात की । पता चला कि  यह हककत है, परिवार को सहायता की जरूरत है । अजमेर से  कुलदीप सिंह गुलवान " इंग्लिश वाले सरदार जी" ने अपनी सेवा भेजी है, उन्होंने इस विडियो को भी आगे शेयर किया है।

विडियो देखें 👇👇 

 https://youtu.be/7G3ylp5V65Y

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

शिक्षाविद्  सरदार कुलदीप सिंह गुलवान के बारे में जानने के लिये यहां क्लिक करें 👇 

https://labanajagrtisandesh.blogspot.com/2023/03/blog-post.html


 🙏 *मिलिए शिक्षाविद् कुलदीप सिंह गुलवान "इंग्लिश वाले सरदार जी से...

🙏

लबाना जागृति सन्देश 
सन्त सीतल सिंह जी (महू वालों) के आर्शीवाद से संचालित 
लबाना सिख समाज का अग्रणी पाक्षिक समाचार पत्र 
सम्पादक: जी. एल. लबाना 
9414007822
🙏🙏
लबाना सिख समाज  के  समाचारों से जुड़ने के लिये 9414007822 को सेव करें और अपना नाम, पता, जाति, निवास स्थान,  अपना वाटस्अप, मोबाइल नम्बर लिख कर भेजें। 

अपनी राय नीचे टिप्पणी बाक्स में दें 👇 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HUKAMNAMA SRI DARBAR SAHIB AMRITSAR ANG 686, Date 30-10-2025

माता आसुदी बाई की प्रथम वर्सी 16 अप्रेल को

सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ करवाऐगें श्री अखण्ड पाठ साहिब