अजमेर : स्वजातीय सिख समाज में हुई दुखद घटना नाले में गिरने से हुई आरपीएससी सेक्शन ऑफिसर सरदार दिलीप सिंह की मौत... समाज में हुई दुखद घटना नाले में गिरने से हुई आरपीएससी सेक्शन ऑफिसर सरदार दिलीप सिंह की मौत

 स्वजातीय  सिख समाज में हुई दुखद घटना

नाले में गिरने से हुई आरपीएससी सेक्शन ऑफिसर सरदार दिलीप सिंह की मौत



रात को ही तेज बारिश के कारण नाले के पास रुके थे तभी पैर फिसलने से गिरे नाले में:

एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला शव नाले से

मरु प्रहार/संवाददाता

अजमेर  । राजस्थान लोक सेवा आयोग में सेक्शन ऑफिसर के पद पर तैनात विवेक विहार, आदर्श नगर निवासी सरदार दिलीप सिंह की कल रात्रि को हुई तेज बारिश के कारण नाले में गिरने और नाले में बहने के कारण मौत हो गई हालांकि रात को पता चलने पर परिजन ने उनकी खोज की थी लेकिन सरदार दिलीप सिंह रात को नहीं मिले आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बिहारीगंज के नाले से 10 नंबर पेट्रोल पंप के पास से उनका शव निकाला है पुलिस ने मृतक सरदार दिलीप सिंह के शव को कब्जे में लेकर जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के मुर्दाघर में सुरक्षित रखवाया है जहां उनका मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

फोन पर हुई थी पत्नी से बात,

मयूर विवेक विहार कॉलोनी आदर्श नगर निवासी दिलीप सिंह की पत्नी नवनीत कौर ने बताया कि रविवार की रात करीब 8:30 बजे उनके पति दिलीप सिंह से उनकी फोन पर बात हुई थी तब उन्होंने कहा था कि बारिश तेज आ रही है और वह नाले के पास खड़े हुए हैं उसके बाद जब फोन किया गया तो उनका फोन स्विच ऑफ होने लगा जिसकी बात उन्होंने अपने घरवालों को बताई तो घरवाले उन्हें खोजने के लिए गए थे रात अधिक होने के कारण उनकी खोज नहीं की जा सकी आज सुबह एसडीआरएफ की टीम ने उनकी खोज शुरू की तो दोपहर बाद बिहारीगंज के नाले में 10 नंबर पेट्रोल पंप के पास उनका शव बरामद हुआ है माना जा रहा है कि अधिक बारिश के कारण उनका पैर फिसलने से नाले में गिरे होंगे।

बाइक मिली थी रात को खड़ी हुई,,,

मृतक सरदार दिलीप सिंह के साडू के भाई सरदार गुरुचरण सिंह ने बताया कि रात को वह खोजने के लिए घर से निकले थे तो उनकी बाइक नाले के पास खड़ी हुई मिली थी लेकिन सरदार दिलीप सिंह जी का पता नहीं चला था हालांकि रात को उनकी खोज की गई परंतु रात अधिक होने और बारिश तेज होने के कारण उनकी खोज को रोक दिया गया था आज सुबह पुन: उनकी खोज शुरू की गई थी जिसके बाद दोपहर को सरदार दिलीप सिंह जी का शव बिहारीगंज के नाले में पड़ा मिला । 

सरदार दिलीप सिंह स्वर्गवासी थानेदार सरदार संतोख सिंह के सुपुत्र है ।

अधिक जानकारी के लिये 👇

सरदार हरजीत सिंह(भ्राता) 

6375045242 

पर सम्पर्क कर सकते हैं 

विडियो देखें 👇 

https://youtu.be/8d3IU2fcU5I


👇 

मैन मीनू में जाने के लिए 

अधिक समाचार पढ़े

 👇 नीचे किल्क करें 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/?m=1

👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HUKAMNAMA SRI DARBAR SAHIB AMRITSAR ANG 686, Date 30-10-2025

माता आसुदी बाई की प्रथम वर्सी 16 अप्रेल को

सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ करवाऐगें श्री अखण्ड पाठ साहिब