सरदार दिलीप सिंह स्वर्गवास : पुष्पांजलि एवं तीसरे की रस्म, अरदास गुरुवार 13 जुलाई 23 को 🙏🙏 अन्तिम अरदास रविवार 16 जुलाई 23 को 🙏🙏

 

सरदार दिलीप सिंह स्वर्गवास :

पुष्पांजलि एवं तीसरे की रस्म,  अरदास  गुरुवार  13 जुलाई 23 को

🙏🙏
अन्तिम अरदास रविवार 16 जुलाई 23 को
🙏🙏

अजमेर (जी. एस. लबाना)। सचख्णड वासी सरदार दिलीप सिंह के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिये पुष्पांजलि, एवं तीसरे की अरदास गुरुवार 13 जुलाई 2023 को आशा गंज,  सन्त कवंर राम स्कूल के पीछे, लबाना कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में प्रात: 9-30 बजे से 10-30 बजे तक होगी।


इससे पहले फूल चुने जाने की सामाजिक रस्म प्रात: 9-00 बजे आशा गंज स्थित महर्षि दयानन्द सरस्वती शमशान स्थल पर होगी।


स्वर्गवासी की आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ स्वर्गवासी के परिवारजनों द्वारा अपने निवास स्थान  विवेक विहार कॉलोनी आदर्श नगर में शुक्रवार 14 जुलाई 2023 को प्रात: 11-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जाएगा जिसका भोग साहिब रविवार 16 जुलाई 2023 को प्रात: 11-00 बजे पढेगा।


उपरान्त कीर्तन दरबार दरबार दोपहर 12-00 बजे से दोपहर 1-30 बजे तक लबाना कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में सजाया जाएगा, जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंह गुरुबाणी राही विच्छुडी आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संगत को निहाल करेंगे उपरान्त अन्तिम अरदास हकनामा एवं गुरु का अटूट लंगर प्रसाद वितरित होगा।


शोकाकुल परिवार जनों ने समूह साध संगत के चरणों में अरदास विनती है कि समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें।


ज्ञात रहे कि स्वर्गवासी सरदार दिलीप सिंह जी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे एवं स्वर्गवासी सरदार दिलीप सिंह स्वर्गवासी थानेदार सरदार संतोख सिंह लबाना (गुलवान)  के सुपुत्र है।  

अधिक जानकारी के लिये 👇

सरदार हरजीत सिंह(भ्राता) 

6375045242 

🙏🙏🙏🙏 

पूरी दुखद घटना पढने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇

https://labanajagrtisandesh.blogspot.com/2023/07/blog-post_10.html

अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇 


https://www.dailymaruprahar.page/?m=1

👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HUKAMNAMA SRI DARBAR SAHIB AMRITSAR ANG 686, Date 30-10-2025

माता आसुदी बाई की प्रथम वर्सी 16 अप्रेल को

सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ करवाऐगें श्री अखण्ड पाठ साहिब