लबाना सिख समाज की प्रभावशाली सेवाभावी शख्सियत .....
लबाना सिख समाज की प्रभावशाली सेवाभावी  शख्सियत  भाई सुजान सिंह जी  सचियार  (USA वाले)  भाई सुजान सिंह जी सचियार (USAवाले) लबाना सिख समाज की एक प्रभावशाली शक्सियत  हैं, जो समय-समय पर समाज में सामाजिक कार्यों में आवश्यकता अनुसार दसवंत से समाज सेवा में अग्रणी रहते हैं । कोरोना काल में की सेवा  भाई सचियार जी  ने कोरोना काल में नई दिल्ली चन्द्र विहार, मेरठ जिले के  लतीपुर,  किलावली, दुर्गापुर, आदि में समाज के जरुरत मन्दों के लिये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, राशन आदि की सेवा की, भाई सचियार जी ने कोरोना काल में जो सेवा की वह एक समयानुसार आवश्यक थी लेकिन इसके अलावा भी हर समय हर बार आये दिन सेवा के  कार्य में अग्रणी रहते हैं। गुरसिख के ऑपरेशन में  की सहायता अभी हाल ही में पता चला कि मेरठ में एक जरूरत मन्द गुरसिख को चोट लगी थी उसके हाथ के आपरेशन में उसकी पूरी सहायता भेजी है। संगीत विद्यालय की सेवा  भाई सचियार जी दुर्गपुर में चल रहे सचियार गुरमत संगीत विद्यालय में तबला-बजा व अन्य सेवा की  है। विद्यालय में संगीत सीखाने वाले टीचर  रखे हैं साथ ...