पंथ के प्रसिद्ध रागी भाई गुरूशरन सिंह जी अजमेर में: आज विशेष कीर्तन दरबार में संगत को करेंगे निहाल......

 पंथ के प्रसिद्ध रागी भाई गुरूशरन सिंह जी अजमेर में: 

आज विशेष कीर्तन दरबार में संगत को करेंगे निहाल...... 


अजमेर । आज शनिवार 10 दिसम्बर 22 को सीनियर रेलवे इन्सीट्यूट, अजंता सिनेमा के सामने,  अजमेर में विशेष कीर्तन दरबार सांय 7-30 बजे से रात्रि 10-00 बजे तक सजेगा।  जिसमें पंथ प्रसिद्ध  भाई गुरूशरन सिंह जी लुधियाना वाले गरबाणी  गुरुजस  गायन कर संगत को निहाल करेगे।  

दूसरे दिन रविवार 11 दिसम्बर 2022 को इसी स्थान पर प्रात: अमृत वेले 3-45 से 5-30 बजे तक गुरुबाणी सिमरन साधना हर जस गायन होगा।  

यह आयोजन सिमरन साधना परिवार के सहयोग से श्री गुरु तेग बहादुर  सत्संग सभा, धोला भाटा, अजमेर की ओर से किया जा रहा है।  कीर्तन दरबार की समाप्ति उपरान्त अरदास व गुरु का लंगर अटूट बरतेगा, चाय नाश्ते का प्रबन्ध रहेगा। सिमरन साधना परिवार एवं श्री तेग बहादुर सत्संग सभा  ने समूह नानक नाम लेवा साध संगत के  चरणों विनती है कि समयानुसार पधार कर कीर्तन दरबार में तन, मन,  धन से सहयोग करके गुरु घर की खुशियाँ प्राप्त कर अपना लोक -परलोक सुहेला करें।  

समाचार सुनने के लिए  किल्क  करें 👇 

 https://youtu.be/TAKKPtwJGt4

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HUKAMNAMA SRI DARBAR SAHIB AMRITSAR ANG 686, Date 30-10-2025

माता आसुदी बाई की प्रथम वर्सी 16 अप्रेल को

सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ करवाऐगें श्री अखण्ड पाठ साहिब