सरदार केहर सिंह विझंरावत सचखण्ड सिधारे : अन्तिम अरदास 28 मार्च 2023 को ...
सरदार केहर सिंह विझंरावत सचखण्ड सिधारे : अन्तिम अरदास 28 मार्च  2023 को       जोधपुर ।  श्रमिक कालोनी, मसूरिया चर्च के सामने, जोधपुर निवासी सचखण्ड वासी  सरदार केहर सिंह के निमित अन्तिम अरदास 28 मार्च 2023 को दोपहर 1-30 बजे होगी।   स्वर्गवासी सरदार असुसिंह विझंरावत के 70 वर्षीय सुपुत्र सरदार केहर सिंह  शुक्रवार, 17 मार्च 2023 को अकाल चालाणा कर सचखण्ड सिधार गये थे, सचखण्ड वासी  के निमित इनकी आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ परिवार जनों द्वारा  रविवार 26 मार्च 2023 को प्रात: 11-00 बजे निवास स्थान  पर श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जायेगा जिसका भोग साहिब  मंगलवार, 28 मार्च  2023 को  प्रात: 11-00 बजे पढ़ेगा उपरान्त  कीर्तन दरबार सजाया जायेगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंह अपनी मधुर वाणी द्वारा गुरुबाणी शब्द कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करते हुए सचखण्ड वासी को श्रध्दासुमन अर्पित करेंगे उपरान्त अन्तिम अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा ।  शोकाकुल परिवार जनों ने समूह साध साधसंगत के चरणों ...