लाॅकडाउन !!! =============✍ जी. एस. लबाना
लाॅकडाउन  !!!   ============= ✍ जी. एस.  लबाना  @ 9414007822 ========= आम जनता के स्वास्थ्य की  चिंतित सरकार लाॅकडाउन लगाकर जनता को स्वास्थ्य रखना चाहती है। यह अच्छी बात है।   लाॅकडाउन में बैंक, मेडीकल स्टोर, ई-मित्र, पोस्ट आफिस आदि के साथ अन्य सरकारी कार्यालय दो बजे तक या पूरे दिन तक खुले रहते है । किराना की दुकाने, सब्जी मन्डी, निर्माण सामग्री विक्रेताओं की दुकानें, शराब विक्रेताओं की दुकानें 11 बजे तक । निर्माण कार्य  सुबह 9 से शाम 5 बजे तक। सरकारी व प्राईवेट ट्रैवलर्स बन्द हैं। थ्री वील्हर आटोरिक्शा, टू वील्हर  चल सकते हैं परन्तु 50% सवारी के  साथ। सरकार यह सब करके कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने का जतन कर आम जन के स्वास्थ्य की  कामना करती है। स्वास्थ्य से जुडी सरकार की इस चिन्ता को भी समझें :-  ============== सरकार को आम जन के स्वास्थ्य की चिन्ता हमेशा ही रहती है  यह चिन्ता कोरोना संक्रमण के फैलने से  पैदा नहीं हुई । जब भी  हमारे वैज्ञानिकों ने यह बताना आरम्भ किया कि अमुक वस्तु का सेवन स्वास्थ्य ...