संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लाॅकडाउन !!! =============✍ जी. एस. लबाना

लाॅकडाउन  !!!   ============= ✍ जी. एस.  लबाना  @ 9414007822 ========= आम जनता के स्वास्थ्य की  चिंतित सरकार लाॅकडाउन लगाकर जनता को स्वास्थ्य रखना चाहती है। यह अच्छी बात है।   लाॅकडाउन में बैंक, मेडीकल स्टोर, ई-मित्र, पोस्ट आफिस आदि के साथ अन्य सरकारी कार्यालय दो बजे तक या पूरे दिन तक खुले रहते है । किराना की दुकाने, सब्जी मन्डी, निर्माण सामग्री विक्रेताओं की दुकानें, शराब विक्रेताओं की दुकानें 11 बजे तक । निर्माण कार्य  सुबह 9 से शाम 5 बजे तक। सरकारी व प्राईवेट ट्रैवलर्स बन्द हैं। थ्री वील्हर आटोरिक्शा, टू वील्हर  चल सकते हैं परन्तु 50% सवारी के  साथ। सरकार यह सब करके कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने का जतन कर आम जन के स्वास्थ्य की  कामना करती है। स्वास्थ्य से जुडी सरकार की इस चिन्ता को भी समझें :-  ============== सरकार को आम जन के स्वास्थ्य की चिन्ता हमेशा ही रहती है  यह चिन्ता कोरोना संक्रमण के फैलने से  पैदा नहीं हुई । जब भी  हमारे वैज्ञानिकों ने यह बताना आरम्भ किया कि अमुक वस्तु का सेवन स्वास्थ्य ...

स्वजातीय लबाना सिख समाज के जरूरत मन्द परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण करने में सेवा के भागीदार बने: जी. एस.लबाना

कोरोना महामारी की दूसरी लहर:  स्वजातीय लबाना सिख समाज के  जरूरत मन्द परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण करने में सेवा के भागीदार बने: जी. एस.लबाना  🙏 अजमेर। कोरोना महामारी की इस वर्ष की दूसरी लहर ने गत  वर्ष से ज्यादा कहर बरपाया है। महामारी को काबू में पाने के लिये सरकार ने लोकडाउन लगाया है  लोकडाउन इतना लम्बा चल रहा है कि कुछ परिवारों के लिये आवश्यक रोजमर्रा की जिंदगी में  परेशानी उत्पन्न होने लगी है।  गुरूद्वारा श्री गुरू रामदास साहेब जी, लबाना कालोनी आशा गंज अजमेर  की प्रबन्धक कमेटी ने   ऊपरवाला करके समाज के सहयोग से  स्वजातीय लबाना सिख समाज के  जरूरत मन्द परिवारों को  गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान खाद्य सामग्री का वितरण किया था। यह कार्य  सेवा गुरू रूप प्यारी साद संगत के  सहयोग से ही हो पाया था।  अब जब पुनः इस वर्ष महामारी की दूसरी लहर चली और लाॅकडाउन भी पहले से कुछ ज्यादा ही चल पडा है तो इस बार फिर स्वजातीय जरूरत मन्द  परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया  जाना आवश्यक रूप से महसूस किया ज...

मितल हास्पीटल में गुरप्रीत सिंह का निधन क्या अवस्थाओ के चलते लापरवाही का नतीजा थी?

चित्र
मितल हास्पीटल में गुरप्रीत सिंह का निधन  क्या अवस्थाओ के चलते लापरवाही  का नतीजा थी?  ===== गुरप्रीत सिंह की मौत अपने पीछे सवाल खडे कर गई है । जब मरीज के  बुलाने पर पानी पिलाने में इतनी देरी  हो रही थी तो यह भी सम्भव हो सकता है कि आक्सीजन की सप्लाई, दवाई आदि देने भी  में लापरवाही हुई हो?   =====  अजमेर । 27 अप्रेल को रात्र लगभग 10 बजे ICU वार्ड 3 में  भर्ती गुरप्रीत सिंह  का  घर वालों को फोन आया, मुझे यहां पानी नहीं पिला रहे,  मै बहुत देर से पानी मांग रहा हूं। घरवालों ने अस्पताल मैनेजमेन्ट से सम्पर्क किया, और अस्पताल के बाहर बैठे अपने रिश्तेदार को फोन कर  यह बात यह बात बताई ।  तब तक वार्ड बाय का मरीज के भाई को फोन आया और कहने लगा आप मेरी शिकायत कर हो, भाई ने कहा  शिकायत नही की हमने तो मैनेजमेंट को यह बताया कि उसका ख्याल रखो पानी तो पिला दो, मरीज के भाई ने वार्ड बाय से माफी भी मांगी विनती की मेरे भाई का ख्याल रखो। तब तक  अस्पताल के बाहर बैठे मरीज के दूसरे भाई को  मैनेजमेन्ट ने  मरीज के पास भेजा...