स्वजातीय लबाना सिख समाज के जरूरत मन्द परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण करने में सेवा के भागीदार बने: जी. एस.लबाना

कोरोना महामारी की दूसरी लहर: 
स्वजातीय लबाना सिख समाज के  जरूरत मन्द परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण करने में सेवा के भागीदार बने: जी. एस.लबाना 
🙏
अजमेर। कोरोना महामारी की इस वर्ष की दूसरी लहर ने गत  वर्ष से ज्यादा कहर बरपाया है। महामारी को काबू में पाने के लिये सरकार ने लोकडाउन लगाया है  लोकडाउन इतना लम्बा चल रहा है कि कुछ परिवारों के लिये आवश्यक रोजमर्रा की जिंदगी में  परेशानी उत्पन्न होने लगी है। 

गुरूद्वारा श्री गुरू रामदास साहेब जी, लबाना कालोनी आशा गंज अजमेर  की प्रबन्धक कमेटी ने   ऊपरवाला करके समाज के सहयोग से  स्वजातीय लबाना सिख समाज के  जरूरत मन्द परिवारों को  गत वर्ष कोरोना महामारी के दौरान खाद्य सामग्री का वितरण किया था। यह कार्य  सेवा गुरू रूप प्यारी साद संगत के  सहयोग से ही हो पाया था।

 अब जब पुनः इस वर्ष महामारी की दूसरी लहर चली और लाॅकडाउन भी पहले से कुछ ज्यादा ही चल पडा है तो इस बार फिर स्वजातीय जरूरत मन्द  परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण किया  जाना आवश्यक रूप से महसूस किया जा रहा है ।

अत: गुरू रूप प्यारी साध संगत के चरणों में  दास की वेन्ती  अरदास वेन्ती है  कि  "गरीब का मुख गुरू की गोलक" को मुख रखते हुऐ सेवा के भागीदार  बने और अपनी सेवा भेजकर गुरू की खुशियां प्राप्त करें। 

अपनी सेवा गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी को सीधे बैक अकाउंट में भेजे: 

Bank accounts Name: 
Gurudwara Shri guru ram das saheb
A/C No. 05271000007018
IFSC Code: PSIB0000527
Bank Name: 
Panjab and Sind Bank, AJMER.

 अधिक जानकारी के लिए गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष : सरदार सूरजसिहं विझंरावत 
मो. : 9828053286  से सम्पर्क करें।
🙏
दासानदास गुरूरूप प्यारी साध संगत जी के चरणों का दास: जी. एस. लबाना @ 9414007822 की वेन्ती परवान करना 🙏
वाहेगुरु जी का खालसा 

अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇 


👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें 👇
वाहेगुरु जी की फतह । 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HUKAMNAMA SRI DARBAR SAHIB AMRITSAR ANG 686, Date 30-10-2025

माता आसुदी बाई की प्रथम वर्सी 16 अप्रेल को

सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ करवाऐगें श्री अखण्ड पाठ साहिब