सरदार अमरसिंह लबाना ( एडवोकेट) स्वर्गवास: अन्तिम संस्कार कल सोमवार 21 फरवरी को
 सरदार अमरसिंह लबाना  ( एडवोकेट)  स्वर्गवास:
 अन्तिम संस्कार कल सोमवार  21 फरवरी को
अजमेर । राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर से सेवानिवृत्त 76 वर्षीय सरदार अमर सिंह लबाना ( एडवोकेट) आज रविवार 20 फरवरी 2022 दोपहर लगभग 12-30 बजे अकाल चालाणा कर गये ।
सरदार अमरसिंह लबाना कल 20 करवरी को स्वास्थ्य के लिये रूटिन चैकब कराने हास्पीटल गये और इसीजी कराने पर डाक्टर ने हास्पीटल में भर्ती होने की सलाह दी । हासपीटल में भर्ती होने के बाद उपचार के दौरान आज दोपहर को अचानाक ह्रदयघात होने से इनका स्वर्गवास हो गया।
स्वर्गवासी के पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार के लिये, शव यात्रा ग॔ज स्थित सोभराज होटल के पास इनके निवास से कल सोमवार 21 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे रिषी घाटी शमशान स्थल के लिये रवाना होगी
स्वर्गवासी अजमेर लबाना सिख समाज के पंचायत के अध्यक्ष थे।
🙏
शोकाकुल परिवार :
रविणवीर सिंह (पौत्र): 9414005395
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏