धन धन श्री गुरु रामदास साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर अजमेर में 20वां महान कीर्तन दरबार 10 व 11 अक्टूबर को
जैसे हंस सरवर बिनु रहि न सके,
तैसे हरि जनु किऊं रहे हरि सेवा बिन।।
========================
धन धन श्री गुरु रामदास साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर अजमेर में 20वां महान कीर्तन दरबार 10 व 11 अक्टूबर को
श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां 25 सितम्बर से आरम्भ होगी।
नगर कीर्तन: 9 अक्टूबर को
अजमेर।
सिख पंथ के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास साहिब का पावन प्रकाश पर्व को समर्पित 20वां महान कीर्तन दरबार गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब, लबाना कालोनी, आशा गंज, अजमेर में 10 व 11 अक्टूबर को सजाया जायेगा।
श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां-
======================
👉गुरुद्वारा साहिब में श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां 25 सितम्बर 2022 को प्रात: 11-00 से श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां आरम्भ होगी, जिनकी समाप्ति 11 अक्टूबर 2022 को प्रात: 11-00 होगी।
नगर कीर्तन :
=======
👉👉 श्री गुरु रामदास साहिब के प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब की प्रबन्धक कमेटी ने पहली बार नगर कीर्तन का आयोजन किया गया है । 9 अक्तूबर 2022 को दोपहर एक बजे साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की की सवारी पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन बैंड बाजों के साथ लबाना कालोनी स्थिति गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब से आरम्भ होकर पहाड़ ग॔ज, राजेन्द्र स्कूल से मलूसर रोड, नवाब का बेड़ा ( टंकी) से रावण की बगीची तिलोक नगर से झूलेलाल चौक, आशा गंज होते हुए लबाना कालोनी स्थिति गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब पर वापिस आएगी।
महान कीर्तन दरबार -
=============
👉👉👉 10 अक्टूबर 2022 को सांय 6-00 बजे से रात्रि 1100:बजे तक महान कीर्तन दरबार सजाया जायेगा, उपरान्त अरदास एवं गुरु का लंगर अटूट बरतेगा ।
👉👉👉👉 11 अक्टूबर 2022 को प्रात: 10-00 बजे से दोपहर 2-00 बजे तक एवं सांय 6-00 बजे से रात्रि 11-00 बजे तक महान कीर्तन दरबार सजाया जायेगा, सुबह-शाम कीर्तन दरबार की समाप्ति उपरान्त अरदास व गुरु का लंगर अटूट बरतेगा ।
श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियों में पाठ रखवाने एवं गुरु घर में लंगर आदि की सेवा करने के लिये गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के प्रधान सरदार सुरज सिंह विझंरावत से मो. 9828053286 अथवा सरदार गुरमीत सिंह मो. 7877159771 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
साध संगत को यह जानकर प्रसन्नता होगी की प सभी साध संगत के सहयोग से ही गुरुद्वारा साहिब के उपरी मंजिल पर 40×70 के हाल का निर्माण कार्य चल रहा है, छत आदि की भराई हो चुकी है, इसके साथ गुरुद्वारा साहिब में हजूरी रागी के निवास हेतु एक कमरे आदि का भी निर्माण कराया गया है ।
अपनी माया सफल करने के लिये : -
Bank :
Panjab & Sind Bank
Acont Name:
Gurudwara Shri Guru Ramdas Saheb
A/c No : 05271000007018
IFS CODE : PSIB0000527
में भेजी जा सकती है।
=======
सर्च इन गूगल 👇👇
✍ जी. एस. लबाना सम्पादक
9414007822
9587670300
🖕 *जिसने भी खुद को खर्च किया है*
*दुनिया ने उसी को*
*Google पर search किया है*
🙏🙏

Waheguru ji
जवाब देंहटाएंसमाचार पर अपनी राय दे
जवाब देंहटाएं