सम्पादक से हुई सरदार परमजीत सिंह विझंरावत से रुबरु मुलाकात .....
सम्पादक से हुई सरदार परमजीत सिंह विझंरावत से रुबरु मुलाकात
नई दिल्ली। सम्पादक गोपाल सिंह लबाना के साथ बेटर लिविंग के संचालक एवं लबाना सिख समाज के सुप्रसिद्ध स्व. सरदार प्रभु सिंह विझंरावत "अफसर" (विंग कमांडर VSM) के सुपुत्र सरदार परमजीत सिंह विझंरावत ।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मुखर्जी पार्क, नई दिल्ली-18 में अजमेर निवासी सरदार बलबीर सिंह किरणोंत के सुपुत्र काका जोरावर सिंह "बोबी" का शुभ आन्नद कारज नई दिल्ली निवासी सरदार भजन सिंह विझंरावत की सुपुत्री बीबी मनप्रीत कौर "शिवानी" सोमवार 28 नवम्बर 2022 को सम्पन्न हुआ। विवाह समारोह के दौरान फुर्हस्त के कुछ पल साथ बैठकर गुजारने, हमारी रुबरू मुलाकात में नई पुरानी सामजिक बातों पर हमने आपसी विचारों का आदान प्रदान हुआ। वैसे कई बार स्वजातीय सामाजिक समारोह में रूबरू मुलाकात होती रहती है और दूरभाष सोशल मीडिया पर बात-चीत हो जाती है । परन्तु समय अभाव के कारण काफी चर्चाओं से वंचित ही रह जाते है और खुले समय में रूबरू मुलाकात का आन्नद कुछ अलग होता है।
परिचय सरदार प्रभु सिंह अफसर:
गांव बड़ी जिला अलवर निवासी सरदार प्रभु सिंह विझंरावत लबाना सिख समाज में किसी परिचय के मोहताज नहीं है, फिर भी समाज की युवा पीढ़ी को ज्ञात रहे कि पिछले 10-15 साल से बहु-संख्या में समाज के नवजवान जो आर्मी (मिलेटरी) में अपनी नौकरी पूरी कर सकुशल सेवानिवृत्त हो चुके है या वर्तमानम में समयानुसार हो जायेगे, उनको सरकारी नौकरी लगाने वाले समाज सेवी विंग कमांडर सरदार प्रभु सिंह विझंरावत जिन्हे समाज में अफसर के नाम से जाना पहचाना जाता था, उसका मुख्य कारण यह था कि उस समय हमारे समाज में कोई इतने बड़े पद पर कोई पढ़ा लिखा सरकारी नौकरी में नहीं था, और इतने बड़े पद पर रहकर अफसर की नौकरी करते हुए लगभग एक हजार से अधिक बेरोजगार गरीब युवाओं को आर्मी में सरकारी नौकरी पर लगवाया।
इतना ही नहीं विंग कमांडर की सर्विस पूरी करने के बाद दिल्ली की प्रसिद्ध होटल अमेरिडन के प्रबन्धक पद पर अपनी सेवाएं दी और इस पद पर रहते हुए स्वजातीय बेरोजगार युवाओं को इसी होटल में स्थाई रूप से काम पर लगाया । आज भी बहु-संख्या में स्वजातीय युवा यहां कार्य कर रहे है। इनकी समाज सेवा की इस सोच से समाज को आर्थिक संकट से निकालने का मार्ग मिला। सरदार प्रभु सिंह अफसर संत बाबा सीतल सिंह जी (मह वाले) के विशेष आज्ञाकारी थे, स्वम ही युवाओं को नौकरी पर लगाते थे परन्तु सन्त जी के कहने पर भी कई युवाओं को नौकरी पर लगाया।
सन्त जी के आशीर्वाद से आरम्भ हुआ स्वजातीय समाज का अग्रणी समाचार पत्र लबाना जागृति सन्देश में भी सरदार प्रभु सिंह अफसर का हमेशा बहुत बड़ा सहयोग रहता था, सरदार प्रभु सिंह अफसर इनके अलावा भी समयानुसार सम्पन्न हए सामूहिक सामाजिक कार्यो के सहयोग में अग्रणी पंक्ति में रहते थे।
बेटर लिविंग:
"बेटर लिविंग" स्व. सरदार प्रभु सिंह अफसर के सुपुत्र सरदार परमजीत सिंह विझंरावत की बहुत बड़ी फैक्टरी है, यह दिल्ली व खैरथल(अलवर) में स्थापित हैं इस फैक्टरी में कई कर्मचारी कार्य करते हैं, और इस फैक्टरी में पलंग के उपर बिछाने वाला हर समान रजाई, गद्दार तकिया, ब्लैकैट आदि एक्सपर्ट क्वालिटी के तैयार किये जाते हैं। यह तैयार किया हुआ सारा माल विदेशों में ही बेचा जाता है।
✍ गोपाल सिंह लबाना - मो . 9414007822
सरदार परमजीत सिंह विझंरावत "बेटर लिविंग-
मो . 09811133761
👌🙏
हम तो आपसी गुफ्तगु में व्यस्त थे अजमेर निवासी सरदार रोशन सिंह कलवान ने हमें कैमरे में कैद कर हमारा चेहरा दिखा दिया 👌⚘
==अपनी सेवा आप कराई ==
🙏🙏🙏
ढेरा संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब जी
के वर्तमान
गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब जी
की
ओर से आप सभी साध संगत जी को
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह प्रवान हो 🙏
सम्पर्क:
महन्त सन्त सुखदेव सिंह जी
सम्पर्क करें 👇 मो.
====/////=====
=
🙏🙏
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह
सम्पर्क करें 👇
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश,
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा,
अजमेर (राजस्था) सम्पर्क :
ई-मेल:
मो./वाट्सअप/फोन-पे: 9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
=/=====///====////===
नोट: पेज पढ़ने में साफ नहीं दिखता, अथवा पेज डाऊनलोड नहीं होता, जैसी समस्या को हल के लिये यह वीडियो फुल स्क्रीन पर देखें 👇
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है)




🙏
जवाब देंहटाएं