हस्तिनापुर में स्थापित होगी सन्त बाबा बिजय सिंह साहिब दरबार
हस्तिनापुर में स्थापित होगी सन्त बाबा बिजय सिंह साहिब दरबार
सेवकों ने दरबार के लिये ज़मीन भेंट की
नई दिल्ली। (जी. एस. लबाना)/ ढेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार की एक ओर शाखा हस्तिनापुर जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) में सन्त बाबा हिम्मत सिंह सन्त बाबा बिजय सिंह साहिब दरबार के नाम से स्थापित होने जा रही है ।
सन्त बाबा हिम्मतसिंह साहब दरबार के सिख श्रद्धालुओं, समस्त लबाना सिख समाज के लिये यह गोर्व की बात है कि भाई गगन सिंह सुपुत्र स्वर्गवासी भाई बिलू सिंह कुर्रा परिवार ने शंकुतला कालोनी, हस्तिनापुर जिला मेरठ में लगभग 200 वर्ग गज़ से अधिक ज़मीन जिस पर चार दीवारी की हुई है, यह ज़मीन ढेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब दरबार नई दिल्ली (एनजीओ रजि. संस्थान) के लिये दरबार के 16वें गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी को साध संगत की उपस्थिति में गुरु का प्रसाद कर अरदास करके भेट कर दी है। ज़मीन भेट प्राप्त होने के बाद स्थानीय सेवादारों में दरबार की स्थापना को लेकर बड़ उत्साह देखा गया और ज़मीन पर सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब दरबार, नई दिल्ली का साईन बोर्ड लगवाया।
बताया गया है कि महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी को भेट की गई  ज़मीन का पट्टा भी गुरुद्वारा साहिब के नाम से ही जारी किया हुआ है।
महन्त जी ने सम्पादक को बताया कि इस ज़मीन पर ढेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार के  13वें गद्दीनशीन महन्त  सन्त बाबा बिजय सिंह साहिब के नाम से दरबार साहिब बनवाई जाएगी, इसका नाम सन्त भाई हिम्मत सिंह सन्त भाई बिजय सिंह साहिब दरबार रखा जाएगा।
महन्त जी ने बताया कि इस दरबार में सन्त बाबा गुरुमुख सिंह साहिब गुरमत विद्यालय भी खोला जाएगा । इस दरबार और गुरमत विद्यालय की समस्त देख-रेख सार- संभाल ढेरा सन्त बाबा भाई हिम्मत सिंह साहब दरबार नई दिल्ली (एनजीओ रजि. संस्था) के अनुसार ही संचालित की जाएगी।
जल्द ही महन्त जी हस्तिनापुर पहुँच कर समूह साध संगत श्रद्धालुओं की उपस्थिति में अरदास कर दरबार साहिब की कार सेवा आरम्भ करने के लिये नींव रखेगें।
महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी ने स्वर्गवासी भाई बिलूसिंह कुर्रा के समस्त परिवार जनों भाई गगन सिंह, भाई राजू सिंह समेत सभी स्थानीय निवासियों की अरदास की है कि वाहेगुरु सभी को चड़दी कला में रखे और गुरुबाणी से प्यार नितनेम की दात घर परिवार में सुख शान्ति बख्शीश करे।
गोपाल सिंह लबाना सम्पादक  लबाना जागृति सन्देश परिवार भाई राजू सिंह सुपुत्र भाई गगन सिंह कुर्रा परिवार व सभी स्थानीय निवासियों, श्रद्धालुओं का आभार करते हुए अरदास करता है  कि वाहेगुरु कुर्रा परिवार खो सदैव चडदी कला में रखे।
ज्ञात रहे कि पहाड़ गंज, तेल मिल लगी, नई दिल्ली स्थित ढेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब दरबार जिस जमीन पर स्थित है वह जमीन 1948 में दरबार के 12वें गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा गुरुमुख सिंह साहिब को दरबार के श्रद्धावंत सेवक ने भेट की थी और महाराष्ट्र के कल्याण मुम्बई में जहा ढेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब स्थापित है वह जमीन भी भेट स्वरूप माता परमेश्वरी देवी ने दरबार को दी थी। नई दिल्ली व कल्याण में दोनों स्थानों पर आज शानदार दरबारें सुशोभित हैं ।
इनके अलावा राजस्थान के भरतपुर व अजमेर में भी सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब दरबार सुशोभित हैं ।
अजमेर दरबार में जीवर्णोद्वार/ कार सेवा का कार्य गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी की अगुवाई में चल रहा है।
🙏🙏
साध संगत अपनी सेवा महन्त सन्त भाई सुखदेव सिंह जी को सीधे तोर पर मोबाइल नंबर 9818126912 पर पे फोन से या बैंक आफ बडौदा के अकाउंट नाम -गुरुद्वारा भाई हिम्मत सिंह जी के लिये बैक खाता संख्या 01230100028104 आई एफसी कोड : BARB0AJMERX में जमा करा सकते है।
🙏🙏
दरबार को जमीन भेट करते समय के कुछ चित्र देगें ।
 विडियो देखने के लिये नीचे क्लिक   👇
https://youtu.be/YzwPH6M-mlE?si=IoG98YYQB60ch2cv
⚘🙏
फोटो 👇
दरबार को जमीन भेट करते समय के कुछ चित्र देगें 👇






.jpg)

वाहेगुरु जी
जवाब देंहटाएं