सम्पादक गोपालसिहं लबाना सम्मानित
अजमेर ।
24 जुलाई 2021, शनिवार को झूलेलाल कालोनी, अजमेर स्थित ऐतिहासिक गुरूद्वारा बाबा सन्त भाई हिम्मत सिंह साहब दरबार में  सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब व सन्त बाबा नत्थासिंह साहब की सालाना वर्सी के अवसर पर महान कीर्तन दरबार सजाया गया जिसमें  महन्त  सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी, भाई दिलीपसिंह दर्दी  (पटियाला वाले), भाई तीर्थसिंह मिस्कीन (अजमेर) ने गुरूबाणी शब्द कीर्तन करते हुए संगत को निहाल किया। उपरान्त महान  सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी ने ने अरदास कर गुरूवाक ( हुकमनामा) लेकर गुरू संगत में गुरू का अटूट लंगर प्रसाद वितरित किया गया  । इस अवसर पर महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी ने स्वजातीय समाज के समाचारों संकलन, प्रसारण  के लिये सम्पादक गोपालसिहं लबाना की प्रशंसा करते हुऐ गुरूघर की ओर से सत्कार करते हुऐ सिरोपाऊ  सरदार हरिसिंह (पूर्व प्रधान गुरूद्वारा श्री  गुरू रामदास साहेब जी, लबाना कालोनी, अजमेर ) के कर कमलों द्वारा  भेट कर सम्मानित किया।  
👇  चित्र में महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी के कृपा सदके आशीर्वाद  स्वरूप  सरदार हरिसिंह जी सम्पादक को सिरोपाऊ भेट करते हूऐ। 👇
  
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏