अजमेर वासी सरदार नाथूसिंह जी किरनोंत सचखण्ड सिधारे
स्वजातीय शोक संदेश
======
अजमेर निवासी सरदार नाथू सिंह सचख्णड सिधारे:
===
अन्तिम संस्कार आज 30 जुलाई को दोपहर दो बजे
====
अजमेर। इन्कम टैक्स कालोनी, वैशाली नगर अजमेर निवासी सरदार गुरूदयाल सिंह, सरदार अभीजीतसिंह "बीरी" (स्पेन वाले) के पूजनीय पिताश्री सरदार नाथू सिंह सुपुत्र स्वर्गवासी सरदार बिशनसिंह किरंनोत 30 जुलाई 2021, शुक्रवार को प्रात:काल अकाल चालाणा कर गये। 84 वर्षीय सरदार नाधुसिंह जी के परिवार में दो पुत्र, तीन पुत्रियां, पोते पोतियों दोहिते दोहितियों से भरा पूरा परिवार है।
स्वजातीय सरदार नाथू सिंह के पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार वैशाली नगर, अजमेर स्थित शमशान स्थल पर आज शुक्रवार 30 जुलाई 2021 को दोपहर दो बजे किया जायेगा।
शोकाकुल परिवार:
सरदार गुरूदयाल सिंह (पुत्र)
मो. 9829627230,
सरदार अभीजीतसिंह (पुत्र),
सरदार गुरबक्श सिंह (दामाद)
सरदार जसबीर सिंह (दामाद)
सरदार अमरजीतसिंह (दामाद)
🙏🙏🌹
======
श्रध्दासुमन: 🌹:
सरदार नाधुसिंह जी के अकाल चालाणा कर जाने पर ढेरा भाई हिम्मतसिंह साहब दरबार के वर्तमान गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह, सम्पादक गोपालसिहं लबाना, सरदार केवलसिहं किरनोंत (मित्र नगर, वैशाली नगर, अजमेर) गुरुद्वारा श्री गुरू रामदास साहेब जी के पूर्व प्रधान सरदार हरिसिंह दिग्नोंत (अजय नगर अजमेर), सरदार गुमीतसिंह छोहित, सरदार सूरजसिहं विंझरावत आदि ने शोक प्रकट करते हुए वाहेगुरु से अरदास वेन्ती है कि वह स्वर्गवासी की आत्मा को अपने चरणों में निवास दे और परिवार जनो को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे 🌹🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏