डॉ. अजीत सिंह पितृ शोक: स्वर्गवासी सरदार केवल सिंह किरणोंत के निमत* *अन्तिम अरदास 6 सितम्बर 2022 को
डॉ. अजीत सिंह पितृ शोक:
स्वर्गवासी सरदार केवल सिंह किरणोंत के निमत
अन्तिम अरदास 6 सितम्बर 2022 को

🙏
अजमेर । स्वर्गवासी सरदार केवल सिंह जी की आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ निवास स्थान पर दिनांक 04-09-2022 रविवार को प्रात: 11-00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जायेगा। जिसका भोग साहिब 06-09-2022 मंगलवार को प्रात: 11-00 बजे पड़ेगा। उपरान्त दोपहर 1-30 बजे तक गुरुबाणी शब्द कीर्तन, अंतिम अरदास एवं गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा।
ज्ञात रहे कि 84वर्षीय सरदार केवल सिंह किरणोंत शुक्रवार 26 अगस्त 2022 को प्रात: लगभग 4-00 बजे अकाल चालाणा कर गये थे। स्वर्गवासी का धर्मपत्नी, तीन पुत्र-पुत्रवधुएं, बेटी-दामाद , पौते-पौत्रियों, दोहते-दोहितियों से भरा पूरा परिवार है।
शोकाकुल परिवार जनों ने समूह साध संगत, रिश्तेदार व मित्र गणों के चरणों विनती करते हुऐ कहा है कि इसी समाचार व्यक्तिगत निवेदन के रुप में स्वीकार कर समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें ।
शोकाकुल परिवार : 🙏
स. जसवंत सिंह (दामाद), स . अशोक सिंह,
स. बलवीर सिंह, डॉ. अजीत सिंह (पुत्र)
एवं समस्त किरनोत परिवार 🙏
निवास स्थान: बी-29, अलखनन्दा कालोनी,
MPS, स्कूल के पीछे अजमेर।
9001196501
9829093310
===व्ययपारिक समाचार =======
मोबाइल फोन अब एक्सचेंज ऑफर के साथ और EMI from ₹668. No Cost EMI available. EMI options Inclusive of all taxes 👇
MOBILE PHONE
Oppo A54 (स्टाररी ब्लू, 6GB रैम, 128GB स्टोरेज) नो कॉस्ट EMI from ₹668. No Cost EMI available. EMI options Inclusive of all taxes और अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर के साथ 👇
-22%== ₹13,990.00👇
M.R.P.: ₹17,990.00 👇
के बारे में
6.51" इंच 16.5 सेमी एचडी+ 1600x720 पिक्सल के साथ पच-होल डिस्प्ले। 89.2% के शरीर के अनुपात में बड़ी स्क्रीन। साइड फिंगरप्रिंट सेंसर MediaTek Helio P35 GPU IMG GE8320 680 MHz पावरफुल 2.3 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, LPDDR4X मेमोरी को सपोर्ट करता है, 5000 एमएएच लिथियम पॉलिमर बैटरी
13MP क्वाड कैमरा 13MP मुख्य + 2MP मैक्रो + 2MP बोकेह लेंस 16MP फ्रंट कैमरा, मेमोरी, स्टोरेज और सिम: 6GB रैम 128GB इंटरनल मेमोरी 256GB तक बढ़ाई जा सकती है ड्यूल सिम नैनो + नैनो डुअल-स्टैंडबाय 4G + 4G। एंड्रॉइड 10.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित कलर ओएस 7.2, कनेक्टर प्रकार: यूएसबी टाइप सी
👇
किल्क करें 👇
और अमेज़न पर सीधी खरीद करें ।
(मरु प्रहार: व्यापारिक रिपोर्ट: वाणिज्य संवाददाता )