सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब जी का 75वां सालाना जोड़ मेला 11 श्री अखण्ड पाठ साहेब के साथ आरम्भ ....
सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहब जी का 75वां सालाना जोड़ मेला 11 श्री अखण्ड पाठ साहेब के साथ आरम्भ
🙏
नई दिल्ली (जी.एस.लबाना) । दुनिया भर भर में प्रसिद्ध डेरा सन्त बाबा भाई हिम्मत सिंह साहब दरबार, तेल मिल लगी, पहाड़ गंज, नई दिल्ली में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार 22 जून 2023 से 75वां जोड़ मेला आरंभ हुआ ।
 इस अवसर पर दरबार साहिब में आज प्रात: नितनेम, आसादीवार, गुरुबाणी का कीर्तन उपरान्त प्रात: 10-00 बजे 11 श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ किये गये, श्री अखण्ड पाठ साहेब का प्रवाह जारी है, पाठ साहिब की  समाप्ति  शनिवार 24 जून 2023 को समाप्ति होगी।
तीनों दिन सुबह शाम नितनेम के बाद कीर्तन दरबार सजाया एवं मुख्य कीर्तन दरबार शनिवार 24 जून 2023 को पाठ साहिब की समाप्ति पर सजेगा। कीर्तन दरबार में देश परदेश से पंथ के प्रसिद्ध रागी, कथावाचक अपनी मधुर वाणी द्वारा गुरुबाणी हरजस गायन कर संगत को निहाल करेंगे ।
विद्यालय के छात्रों व स्तनधारियों को दी उनके नाम के सिली हुई ड्रेस दस्तार सहित
दरबार में चल रहे सन्त बाबा गुरमुख सिंह साहब गुरमत विद्यालय में गुरमत विद्या ग्रहण कर रहे विद्यालय के सभी छात्रों एवं दरबार साहिब में सेवा करने वाले सभी सेवाधारियों को महन्त सन्त भाई सुखदेव सिंह जी ने उनके नाप के कुर्ते पजामें व दरसातार सहित ड्रेस उनके नाप की सिलवार दी । ड्रेस समय महन्त जी के साथ सम्पादक गोपाल सिंह लबाना, ज्ञानी मुखी चरण सिंह जी (लक्ष्मी नगर वाले) भी मौजूद थे।
ज्ञात रहे कि गुरमत विद्यालय में छात्रों को हर साल में तीन-चार बार दस्तकार सहित (कुर्ता-पजामा) ड्रेस महन्त जी के द्वारा दी जाती है।
दरबार साहिब के गद्दीनशीन महन्त सन्त भाई सुखदेव सिंह जी ने समूह साध संगत के चरणों में अरदास विनती की है कि समयानुसार दर्शन दर्शन देकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।
अधिक जानकारी के लिए 
सन्त बाबा भाई सुखदेव सिंह जी 
मोबाइल: 9818126912, 9321826191
देखें चित्र 👇
विडियो 👇
फेसबुक 👇
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid037VcoVSRtnHxGrRX2q1EzkfWCLi9jG8StcHMPBCWXyNFaamRzYgZngR7PfywGEvETl&id=100001666894746&sfnsn=wiwspmo&mibextid=RUbZ1f

























टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏