अजमेर: गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में दरवाजे खिडक़ी लगने का कार्य आरम्भ...
अजमेर: गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में दरवाजे खिडक़ी लगने का कार्य आरम्भ
अजमेर, (जी. एस. लबाना)। लबाना कालोनी, संत कंवर राम स्कूल के पीछे, आशा गंज अजमेर स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में उपरी मंजिल का कार्य लगभग पूर्णता की ओर अग्रसर है, अब गुरुद्वारा साहिब में दरवाजों व खिड़कियों का कार्य प्रगति पर है। यह सब आप सभी गुरु प्यारी साध संगत से ही हो रहा है।
खिड़की और दरवाजों पर मार्बल ग्रेनाईट लगता जा रहा है, गुरुद्वारा साहिब में 9 खिड़कियां हैं और 6 दरवाज़े है, यह सभी उच्च क्वालिटी के एलमूनियम की लगाई जा रही है, एक खिड़की पर 15 हजार और दरवाजे पर 25 हजार का खर्च होना सम्भव है, इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब में अन्य फिनिशिंग का कार्य आदि होना है।
गुरु महाराज की कृपा से गुरु की प्यारी साध संगत ही गुरु घर के काम को पूरा कर सकती है, और करती रही है। अब भी गुरु प्यारी साध संगत के चरणों में अरदास विनती है कि गुरुद्वारा साहिब में चल रही कार सेवा में बडचड कर सेवा करके धन गुरु महाराज श्री गुरु रामदास साहिब गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें अपनी और अपना जीवन सफल करें, सन्त महापुरुषों के वचन हैं ऐसी सेवा से लोक परलोक में सुख, शान्ति और मनोवांछित गरुमर्यादा अनुरुप सभी इच्छाऐं पूरी होती है।
साध संगत को ज्ञात रहे कि गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में लगभग सभी गुरुपर्व साध संगत के सहयोग बडी श्रद्धा और उत्साह से मनाई जाते हैं, और गुरु श्री गुरु रामदास साहिब का हर वर्ष प्रकाश पर्व मुख्य रुप से भव्य रूप में तीन मनाया जाता है। अभी गुरुद्वारा साहिब में गुरु का प्रकाश ग्राउन्ड फ्लोर पर होता है, लंगर हाल की हमेशा जरूरत रहती है। यह उपर की मंजिल का काम पूरा होने पर लंगर हाल की पूर्ति हो जायेगी।
गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सरदार सूरज सिंह विंझरावत एवं कमेटी के समस्त सदस्यों पदाधिकारियों ने समूह साध संगत के चरणों में अरदास विनती है कि अपनी माया सफल करने के लिये यथा सम्भव सहयोग भेजकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।
अपनी माया आप गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में के बैक खाते
Name: GURUDWARA SHRI RAM DAS SAHEB
Bank Name: Panjab & sind bank
A/c No : 05271000007018
IFSC Code : PSIB0000527
में भेज सकते है
अधिक जानकारी के लिये
सरदार सूरज सिंह विंझरावत
से मो. न॔. 9828053286
पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
सरदार सूरज सिंह विंझरावत
द्वारा साध संगत के चरणों में
की गई विनती
विडियो देखें 👇👇
https://youtube.com/shorts/KNusLljeC5A?feature=share
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
साध संगत के चरणों का दास
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृत सन्देश
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी, कोटड़ा, अजमेर-
मो. 9414007822
लबाना जागृति सन्देश
समाचार पत्र से जुड़न के लिये उक्त सम्पादक का नम्बर सेव कर अपना नाम पता वाट्सअप पर भेजे
==अपनी सेवा आप कराई ==
🙏🙏🙏
ढेरा संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब जी
के वर्तमान
गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब जी
की
ओर से आप सभी साध संगत जी को
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह प्रवान हो 🙏
सम्पर्क:
महन्त सन्त सुखदेव सिंह जी
सम्पर्क करें 👇 मो.
====/////=====
=
🙏🙏
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह
सम्पर्क करें 👇
गोपाल सिंह लबाना 
सम्पादक 
लबाना जागृति सन्देश, 
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा, 
अजमेर (राजस्था) सम्पर्क : 
ई-मेल: 
मो./वाट्सअप/फोन-पे:  9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
=/=====///====////===
नोट: पेज पढ़ने में साफ नहीं दिखता, अथवा पेज डाऊनलोड नहीं होता, जैसी समस्या को हल के लिये यह वीडियो फुल स्क्रीन पर देखें 👇
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇 
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇 
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है)




🙏🙏
जवाब देंहटाएं