सरदारनी परमजीत कौर स्वर्गवास: तीसरे की रस्म, पुष्पांजलि गुरुवार 21को, अन्तिम अरदास रविवार 24 सित. 23 को

सरदारनी परमजीत कौर स्वर्गवास: 

तीसरे की रस्म,  पुष्पांजलि  गुरुवार 21को, अन्तिम अरदास रविवार 24 सित. 23 को

अजमेर /19 सित. (जी. एस.लबाना) । स्वर्गवासी सरदार तख्त सिंह गुलवान के सुपुत्र सरदार अवतार सिंह की धर्म पत्नि स्वर्गवासी  सरदारनी परमजीत कौर के निमत फूल चुने जाने की सामाजिक रस्म गुरुवार  21 सित. 2023 को प्रात: 9-30 बजे पहाड़ गंज स्थित महर्षि दयानन्द सरस्वती शमशान स्थल होगी, उपरान्त लबाना कालोनी स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में पुषापांजलि, तीसरे की अरदास होगी।

अन्तिम अरदास:
स्वर्गवासी की आत्मामिक शान्ति एवं कल्याणार्थ परिवार जनों द्वारा अपने निवास स्थान पर शुक्रवार 22 सितम्बर 2023 को प्रात: 11-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहेब आरम्भ करवाया जाएगा जिसका भोग साहिब रविवार 24 सितम्बर 2023 को प्रात: 11-00 बजे पड़ेगा, उपरान्त गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब में दोपहर 1-30 बजे तक गुरुबाणी शब्द कीर्तन दीवान सजाया जाएगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंघ  गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही विच्छुडी आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए  संगत को निहाल करेंगे, उपरान्त अन्तिम अरदास हकनामा एवं गुरु का अटूट लंगर प्रसाद वितरित होगा।

ज्ञात रहे कि लबाना कालोनी, संत कंवर राम स्कूल के पीछे,  आशा गंज अजमेर निवासी सरदार अवतार सिंह गुलवान की धर्म पत्नि सरदारनी परमजीत कौर पिछले कुछ समय से अस्वास्थ्य थी जो सोमवार 18 सित. 2023 को प्रात:काल चालाणा कर गई थी जिनके पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार आज मंगलवार 19 सितम्बर 2023 को गुरुमर्यादानुसार गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब, लबाना कालोनी अजमेर के हजूरी रागी ग्रन्थी भाई सुरजीत सिंह सिंधु ने जपजी साहिब का पाठ, कीर्तन रोहिला, अरदास कर किया गया। 

62 वर्षीय स्वर्गवासी सरदारनी परमजीत कौर का पति, दो पुत्र-पुत्रवधु, तीन पुत्रियां-दामाद, पौत्र-पुत्रियां, दोहत-दोहितियों से भरा पूरा परिवार है ।

शोकाकुल परिवार जनों ने  सभी प्रियजनों, रिश्तेदारों, मित्रगणों एवं पूज्य लबाना सिख पंचायत के साथ समूह साध संगत के चरणों में अरदास विनती है कि हमसे सम्भवत: सभी को अलग अलग सूचित करने जाने में भूल- चूक हो सकती है अत: तीसरे एवं अन्तिम अरदास आदि उक्त कार्यक्रम में  शामिल होने  के लिये इसी सन्देश को स्वीकार करने की कृपा करें, और समयानुसार दर्शन देकर विच्छुडी आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए हमें कृतार्थ करें ।

🙏
शोकाकुल परिवार:
सरदार स्वर्ण सिंह "सोनू" (पुत्र)
मो. 8107022755
सरदार रविन्दर सिंह "काऊ" (पुत्र) मो. 9653967971
सरदारनी सरजीत कौर-सरदार अजीत सिंह,  सरदारनी गुरमीत कौर-सरदार प्रेम सिंह, सरदारनी नीतू कौर-सरदार - परमजीत सिंह (पुत्रियां -दामाद)
सरदार महरवान सिंह - सरदारनी गोपी कौर, सरदार चन्दर सिंह-सरदारनी कौशल्या कौर (भ्राता),
सरदार गोपाल सिंह लबाना, सरदार तीर्थ सिंह,  सरदार प्रीतम सिंह, सरदार राजेन्द्र सिंह "राजू" (चचहरे भ्राता)
एवं समस्त गुलवान परिवार।

निवास स्थान:
गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब के पास,
लबाना कालोनी, संत कंवर राम स्कूल के पीछे,
आशा गंज, अजमेर।

🙏🙏

निवेदन

सभी स्वजातीय लबाना सिख संगत के चरणों में  जो भी इस सन्अदेश को पढ रहा है उन सभी से अरदास विनती है कि इस समाचार को आप  अपने  रिश्तेदारों को अधिकाधिक फार्वड करें और  लबाना जागृति सन्देश से जुड़ने के लिये 9414007822 नम्बर को सेव कर वास्ट्सअप पर सतश्रीअकाल +अपना नाम पता लिख भेजे के लिये प्रेरित करें, जिससे उन्हें लबाना समाज के समाचार  "ब्लॉग"  पर पढने के लिए लबाना जागृति सन्देश से जोड़ा जा सके -
गोपाल सिंह लबाना
9414007822 

===/======

मैन मीनू में जाने के लिए 

अधिक समाचार पढ़े

 👇 नीचे किल्क करें 👇 

https://www.dailymaruprahar.page/?m=1

👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स

👇 कृपया अपनी राय सुझाव नीचे टिप्पणी बाक्स में लिखें 👇


टिप्पणियाँ

  1. वाहेगुरु विच्छुडी आत्मा को अपने चरणों मे शिवास दे एवं परिवार जनों को यह सहन करने की शक्ति प्रदान करे 🙏

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

आदरणीयजी धन्यवाद 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HUKAMNAMA SRI DARBAR SAHIB AMRITSAR ANG 686, Date 30-10-2025

माता आसुदी बाई की प्रथम वर्सी 16 अप्रेल को

सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ करवाऐगें श्री अखण्ड पाठ साहिब