"प्रभात फेरी" श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की हजूरी में अमृत वेले संगत पहूंची छोहित/लबाना परिवार के निवास: गुरुरुप संगत के साथ साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के दर्शन से सब मन हुआ प्रफुल्लित।
"प्रभात फेरी" श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की हजूरी में अमृत वेले संगत पहूंची छोहित/लबना परिवार के निवास: गुरुरुप संगत के साथ साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के दर्शन से सब का मन हुआ प्रफुल्लित। अजमेर, 31 अक्टूबर 2022 ( जी. एस. लबाना): सरदार सुरजीत सिंह (सुपुत्र स्वर्गवासी सरदार जगत सिंह छोहित), काका अमरजीत सिंह, काका दिलेरसिंह (सुपुत्र सरदार सुरजीत सिंह छोहित) के मकान नम्बर 1131, प्रगति नगर, कोटड़ा, अजमेर स्थित निवास पर आज प्रात: 5 बजे प्रभात फेरी पहूंची। गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा, गुरु नानक गंज, अजमेर की प्रबन्धक कमेटी के द्वारा साध संगत के सहयोग श्री गुरु नानक साहिब जी का प्रकाश पर्व 8 नवम्बर को मनाया जायेगा। प्रकाश पर्व को समर्पित करते हुए गुरुद्वारा साहिब में श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां चल रही है, और प्रति दिन प्रात: प्रभात श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की अगुवाई में नगर कीर्तन, फेरियां चल रही है, हर रोज कोई न कोई गुरुसिख परिवार प्रभात फेरी को अपने निवास पर आमंत्रित करता है। प्रभात फेरी में शाम...