"प्रभात फेरी" श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की हजूरी में अमृत वेले संगत पहूंची छोहित/लबाना परिवार के निवास: गुरुरुप संगत के साथ साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के दर्शन से सब मन हुआ प्रफुल्लित।
"प्रभात फेरी" श्री गुरु ग्रन्थ साहिब की हजूरी में अमृत वेले संगत पहूंची छोहित/लबना परिवार के निवास: गुरुरुप संगत के साथ साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के दर्शन से सब का मन हुआ प्रफुल्लित।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा, गुरु नानक गंज, अजमेर की प्रबन्धक कमेटी के द्वारा साध संगत के सहयोग श्री गुरु नानक साहिब जी का प्रकाश पर्व 8 नवम्बर को मनाया जायेगा। प्रकाश पर्व को समर्पित करते हुए गुरुद्वारा साहिब में श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां चल रही है, और प्रति दिन प्रात: प्रभात श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की अगुवाई में नगर कीर्तन, फेरियां चल रही है, हर रोज कोई न कोई गुरुसिख परिवार प्रभात फेरी को अपने निवास पर आमंत्रित करता है।
प्रभात फेरी में शामिल होने वाली संगत नगर कीर्तन करते हुए इच्छुक प्रेमी के घर पहुंचती है, जहां श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का प्रकाश कर रागी सिंह एवं संगत सामूहिक रूप में गुरु जस, गुरुबाणी कीर्तन का गायन करते हैं, उपरान्त आन्नद साहिब का पाठ, अरदास एवं हुकमनामा लेकर गुरुप्रसद वितरण किया जाता है ।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा, गुरु नानक गंज, अजमेर से इसी क्रम में आज 5वीं प्रभात फेरी प्रात: 5 बजे रवाना होकर सरदार सुरजीत सिंह छोहित के निवास पर पहुंची। जहां गुरूमर्यादा अनुसार छोहित परिवार ने प्रभात फेरी में आई साध संगत के साथ साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी का विनम्रता पूर्ण आदर सत्कार करते गृह प्रवेश कर गुरु ग्रन्थ साहिब जी का प्रकाश किया, साहिब श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी की हजूरी में गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रन्थी भाई सतपाल सिंह जी (जयपुर वाले) ने "वाहेगुरु-वाहेगुरु, वाहेगुरु-वाहेगुरु का जाप", जो तेरे रंग राते स्वामी तिनका जनम मरु दुख नासा"", "सब ते वढा सतगुरु नानक जिन कल राखी मेरी"", आदि गुरुबाणी शब्द कीर्तन के साथ चौपाई साहिब का कीर्तनमयी पाठ, आन्नद साहिब एवं अरदास कर हुकमनामा लेकर संगत को निहाल किया। लंगर में संगत के लिये दूध व अल्पाहार वितरण किया गया। श्री गुरु ग्रन्थ साहिब जी के साथ गुरु रुप साध संगत के दर्शन करके सभी का मन आन्नद से प्रफुलित हो गया।
गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा, गुरु नानक गंज, अजमेर के सचिव सरदार देवेन्द्र सिंह दुआ ने बताया कि 27 अक्टूबर 2022 से प्रभात फेरी निकाली जा रही है जो कि 7 नवम्बर 2022 तक चलेगी, दुआ ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में श्री अखण्ड पाठ साहिब की लड़ियां 24 अक्टूबर 2022 से आरम्भ हैं और गुरु कृपा से निर्विघ्न चल रही है।
प्रभात फेरी में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सिंह सभा, गुरु नानक गंज अजमेर के सचिव सरदार देवेन्द्र सिंह दुआ, संरक्षक सरदार कुलदीप सिंह गुलवान, मीत प्रधान सरदार बलबीर सिंह बग्गा, मैनेजर सरदार रणधीर सिंह छाबड़ा, कैशियर सरदार तारन सिंह बग्गा, जोईन्ट सेक्रेट्री सरदार बहादुर सिंह, सरदार हरदेव सिंह, तेजपाल सिंह साहनी, सरदार मनप्रीत सिंह, सरदार इन्द्रपाल सिंह, सरदार तारन सिंह बग्गा, नितिन अरोड़ा, सरदार जसदीप सिंह दुआ, सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा, सम्पादक गोपाल सिंह लबाना आदि अन्य शामिल थे।
सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा न सरदार सुरजीत सिंह छोहित एवं इनके सुपुत्र काका अमर जीत सिंह व काका दिलेरसिंह की ओर से प्रभात फेरी शामिल हुई साध संगत का धन्यवाद आभार व्यक्त किया ।
प्रभात फेरी का विडियो देखने के लिये 👇
किल्क करें, विडियो देखने बाद विडियो लाईट करें,सब्सक्राइब करे ।
🙏🙏
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
लबाना जागृति सन्देश
9414007822
कमेन्ट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें 👇👇


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏