सरदारनी माता शील कौर स्वर्गवास: अन्तिम संस्कार कल शनिवार 5 नवम्बर को

  स्वर्गवासी सरदार लाल सिंह गुलवान की धर्मपत्नि 

सरदारनी माता शील कौर स्वर्गवास:


अन्तिम संस्कार कल शनिवार 5 नवम्बर को

अजमेर। स्वर्गवासी सरदार लाल सिंह गुलवान की धर्मपत्नि सरदारनी माता शील कौर आज शुक्रवार 4 नवम्बर 2022 को  प्रात: लगभग 7-00 बजे अकाल चालाणा कर गईं।

स्वगर्वासी सरदारनी माता शील कौर के पार्थिव शरीर की अन्तिम  शव यात्रा  कल  शनिवार 5 नवम्बर 2022 को प्रात: 10-00 बजे इनके निवास: मकान नम्बर 574/57, गुलवान भवन, गुलाब शाह का तकीया, रेलवे स्टेशन के पास, तोपदड़ा, अजमेर से  रिषी घाटी, फाई सागर रोड अजमेर स्थित शमशान स्थल के  लिये रवाना होगी। 

लगभग 84 वर्षीय स्वर्गवासी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थीं, इनका इलाज स्थानीय क्षेत्र पाल हास्पीटल में  चल रहा था, इलाज के दौरान अस्पताल में  ही माताजी ने प्राण त्याग दिये। स्वर्गवासी के तीन पुत्र-पुत्रवधु, एक पुत्री-दामाद, पोते-पोथियों, दोहते-दोहितियों से भरा पूरा परिवार है।

शोकाकुल :

सरदार हरभजन सिंह गुलवान (पुत्र- सेवानिवृत्त मेल एक्सप्रेस हाई स्पीड गार्ड,पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद), मो. 9428043058

सरदार राजेन्द्र सिंह गुलवान: (पुत्र) मो. 9314108971

सरदार सुरजीत सिंह गुलवान: (पुत्र- मोटर मैन सबर-1, सेन्ट्रल रेलवे, बाम्बे वी.टी.) 9004413593

सरदारनी जसवंत कौर: (पुत्री) मो. 7303058530 

एवं समस्त गुलवान परिवार ।
🙏🙏

श्रध्दासुमन:
सरदारनी माता शील कौर के अकाल चालाणा कर जाने पर डेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबार के वर्तमान गद्दीनशीन  महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी, सम्पादक गोपाल सिंह लबाना एवं अजमेर की समस्त पूज्य लबाना सिख  पंचायत, सरदार सूरज सिंह विझंरावत  आदि ने शोक व्यक्त करते हुए वाहेगुरु के चरणों में अरदास की है कि परमपिता परमेश्वर स्वर्गवासी की आत्मा को अपने चरणों में निवास दे और शोकाकुल  परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।  

जी. एस. लबाना

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

आदरणीयजी धन्यवाद 🙏

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HUKAMNAMA SRI DARBAR SAHIB AMRITSAR ANG 686, Date 30-10-2025

माता आसुदी बाई की प्रथम वर्सी 16 अप्रेल को

सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ करवाऐगें श्री अखण्ड पाठ साहिब