सरदार केहर सिंह विझंरावत सचखण्ड सिधारे : अन्तिम अरदास 28 मार्च 2023 को ...
सरदार केहर सिंह विझंरावत सचखण्ड सिधारे : अन्तिम अरदास 28 मार्च 2023 को
जोधपुर । श्रमिक कालोनी, मसूरिया चर्च के सामने, जोधपुर निवासी सचखण्ड वासी सरदार केहर सिंह के निमित अन्तिम अरदास 28 मार्च 2023 को दोपहर 1-30 बजे होगी।
स्वर्गवासी सरदार असुसिंह विझंरावत के 70 वर्षीय सुपुत्र सरदार केहर सिंह शुक्रवार, 17 मार्च 2023 को अकाल चालाणा कर सचखण्ड सिधार गये थे, सचखण्ड वासी के निमित इनकी आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ परिवार जनों द्वारा रविवार 26 मार्च 2023 को प्रात: 11-00 बजे निवास स्थान पर श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जायेगा जिसका भोग साहिब मंगलवार, 28 मार्च 2023 को प्रात: 11-00 बजे पढ़ेगा उपरान्त कीर्तन दरबार सजाया जायेगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंह अपनी मधुर वाणी द्वारा गुरुबाणी शब्द कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करते हुए सचखण्ड वासी को श्रध्दासुमन अर्पित करेंगे उपरान्त अन्तिम अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा ।
शोकाकुल परिवार जनों ने समूह साध साधसंगत के चरणों में विनम्रता सहित विनती है कि समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें।
शोकाकुल :
सरदार करतार सिंह-सरदारनी शीला कौर (भरतपुर), सरदार चरण सिंह-सरदारनी निर्मला कौर(हरसोली-अलवर), सरदार सोहन सिंह-सरदारनी गुरमीत कौर नई दिल्ली) - (भाई-भाभी), सरदार राजेन्द्र सिंह-सरदारनी रेखा कौर, सरदार उम्मेद सिंह-सरदारनी अन्नू कौर (पुत्र-पुत्रवधु), सरदारनी प्रकाश कौर-सरदार जगदीश सिंह, सरदारनी कमलेश कौर-सरदार कश्मीर सिंह, सरदारनी सन्तोष कौर-सरदार करनैल सिंह (पुत्रियां-दामाद), पौत्र-पुत्रियां, दोहित-दोहितियां एवं समस्त विझंरावत परिवार।
सम्पर्क:
सरदार राजेन्द्र सिंह : 9314180897
सरदार उम्मेद सिंह : 8005660970
निवास स्थान: श्रमिक कालोनी, मसूरिया चर्च के सामने, जोधपुर (राज.)
श्रध्दासुमन शोक संदेश:
सम्पादक गोपाल सिंह लबाना, ज्ञानी बलवंत सिंह "मौजी" ख्याला नई दिल्ली, भाई भगत सिंह "गम्भीर" चन्द्र विहार नई दिल्ली, सरदार राजेन्द्र सिंह "राजू" सुपुत्र स्व. सरदार किशोर सिंह गुलवान लबाना कालोनी अजमेर आदि ने सरदार केहर सिंह के सचखण्ड सिधार जाने पर शोक प्रकट करते हुए वाहेगुरु से अरदास विनती की है कि वाहेगुरु सचखण्ड वासी की आत्मा को अपने चरणों में निवास दे और परिवार जनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ⚘⚘
🙏 जी. एस. लबाना (सम्पादक)

वाहेगुरु जी
जवाब देंहटाएंWaheguru ji
जवाब देंहटाएंWaheguru ji
जवाब देंहटाएं