श्रीमान् 108 सन्त बाबा गुरमुख सिंह साहिब की सालाना वर्सी 17 से 19 अप्रेल 23 को
श्रीमान् 108 सन्त बाबा गुरमुख सिंह साहिब की सालाना वर्सी 17 से 19 अप्रेल 23 को
अजमेर (लबाना जागृति सन्देश/न्यूज) ।
अकाल बुंगा टंडोजाम (पाकिस्तान) का प्रसिद्ध डेरा भाई हिम्मत सिंह साहिब दरबार के 12वें गद्दीनशीन महन्त श्रीमान् 108 सन्त बाबा गुरमुख सिंह साहिब (राग रतन केसरी) की 65वीं सालाना वर्सी 17 से 19 अप्रेल 2023 को समूह साध साधसंगत के सहयोग से श्रध्दा के साथ भाई हिम्मत सिंह साहिब दरबार, झूलेलाल कालोनी, अजमेर में मनाई जाएगी।
सोमवार 17 अप्रेल 2023 को प्रात: 11-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जायेगा जिसका भोग साहिब बुधवार 19 अप्रेल 2023 को प्रात: 11-00 बजे पड़ेगा। उपरान्त दोपहर 2-00 बजे तक गुरुबाणी कीर्तन दरबार सजाया जायेगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंह गुरुबाणी कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे उपरान्त अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।
तीनो दिन सुबह शाम नियमानुसार होने वाले नितनेम, आसादीवार एवं रहिरास के पाठ जारी रहेगें।
दरबार के वर्तमान गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह जी ने समूह साध साधसंगत के चरणों में विनम्रता सहित विनती है कि समयानुसार पधार कर सन्त महापुरुषों का आर्शीवाद प्राप्त कर अपना लोक परलोक सुहेला करें।


बहुत-बहुत धन्यवाद
जवाब देंहटाएं