सरदारनी भगवानी कौर स्वर्गवास: तीसरे की रस्म पुष्पान्जलि रविवार 23 अप्रेल को: अन्तिम अरदास शुक्रवार 27 अप्रेल को...
सरदारनी भगवानी कौर स्वर्गवास: तीसरे की रस्म पुष्पान्जलि रविवार 23 अप्रेल को: अन्तिम अरदास गुरुवार 27 अप्रेल को
अजमेर । गुलाब शाह का तकिया, तोप दडा,  अजमेर निवासी सरदारनी भगवन्ती  कौर के निमित तीसरे रस्म, पुष्पान्जलि एवं अरदास  रविवार 23 अप्रेल 2023 को होगी।
 प्रात: 8-00 बजे रिषी घाटी, फाई सागर रोड स्थित  शमशान स्थल पर फूल चुने जानी की रस्म उपरान्त स्वर्गवासी के निवास स्थान के पास गुरुद्वारा साहिब में पुष्पान्जलि एवं तीसरे की अरदास प्रात: 9-00 बजे होगी। 
अन्तिम अरदास:
 स्वर्गवासी की आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ परिवार जनों द्वारा  निवास स्थान पर गुरुवार  27 अप्रेल  2023 को   प्रात: 11-00 बजे श्री सुखमनी साहिब का पाठ आरम्भ होगा पाठ साहिब के भोग उपरान्त दोपहर 1-00 बजे तक गुरुबाणी कीर्तन, अन्तिम  अरदिस एवं गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।   ज्ञात रहे कि लगभग 70 वर्षीय श्रीमति भगवंती कौर गुरुवार 20 अप्रेल को सांय अकाल चालाणा कर गई थी, इनके पार्थिव शरीर का अन्तिम संस्कार शुक्रवार 21 अप्रेल प्रात: कर दिया गया ।
शोकाकुल परिवार जन :
श्रीमति सुरजीत कौर (पौत्र वधु) स्वर्गवासी मास्टर जीवन सिंह गुलवान, सरदार बलवंत सिंह (गान्धीधाम) सरदार महेन्द्र सिंह (भ्राता)
एवं समस्त गुलवान परिवार ।
निवास : गुलाब शाह का तकिया, तोप दडा, अजमेर । सम्पर्क : 8114486469

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏