एडवोकेट सरदार तीर्थ सिंह का स्वर्गवास : तीसरे की रस्म, अरदास सोमवार 10 अप्रेल को एवं अन्तिम अरदास 16 अप्रेल को
एडवोकेट सरदार तीर्थ सिंह का स्वर्गवास : तीसरे की रस्म, अरदास सोमवार 10 अप्रेल को एवं अन्तिम अरदास 16 अप्रेल को
अन्तिम अरदास...
स्वर्गवासी के निमित इनके निवास स्थान पर शुक्रवार 14 अपैल 2023 को प्रात: 11-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जायेगा जिसका भोग साहिब रविवार 16 अप्रैल 2023 को प्रात: 11-00 बजे पड़ेगा, उपरान्त गंज स्थिति गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा अजमेर में दोपहर 12-30 बजे से 2-00 बजे तक गुरुबाणी कीर्तन दरबार सजाया जायेगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंह गुरुबाणी कीर्तन गायन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संगत को निहाल करेगे, उपरान्त अन्तिम अरदास, हुकमनामा एवं गुरु का लंगर प्रसाद बरतेगा ।
ज्ञात रहे कि स्वर्गवासी ज्ञानी भाई कुन्दन सिंह जी विझंरावत के 72 वर्षीय सुपुत्र एडवोकेट सरदार तीर्थ सिंह जी का स्वर्गवास रविवार 9 अप्रैल 2023 को हो गया था, कुछ दिनों से अस्वस्थ्य थे और उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती थे ।
शोकाकुल परिवार जनों ने इस दुखद घड़ी में स्वर्गवासी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए समूह साध संगत का आभार व्यक्त करते हुए चरणों विनती की है कि कृपा करके समयानुसार अंतिम अरदास में दर्शन देकर कृतार्थ करें।
शोकाकुल:
सरदार दर्शन सिंह (सेवानिवृत P&SB बैक मैंनेजर ) सरदार महेन्द्र सिंह, सरदार गुरदयाल सिंह, डाक्टर सरदार हरमेन्दर सिंह (भ्राता) एवं समस्त विंझरावत परिवार ।
निवास:
प्लाट नं. 48 , गली नम्बर 3,
चौधरी कालोनी, पैट्रोल पम्प के पीछे, वैशाली नगर,
अजमेर : सम्पर्क: 9982619056
==अपनी सेवा आप कराई ==
🙏🙏🙏
ढेरा संत बाबा हिम्मत सिंह साहिब जी
के वर्तमान
गद्दीनशीन महन्त सन्त बाबा सुखदेव सिंह साहिब जी
की
ओर से आप सभी साध संगत जी को
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह प्रवान हो 🙏
सम्पर्क:
महन्त सन्त सुखदेव सिंह जी
सम्पर्क करें 👇 मो.
====/////=====
=
🙏🙏
वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतह
सम्पर्क करें 👇
गोपाल सिंह लबाना 
सम्पादक 
लबाना जागृति सन्देश, 
प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा, 
अजमेर (राजस्था) सम्पर्क : 
ई-मेल: 
मो./वाट्सअप/फोन-पे:  9414007822
अर्जेन्ट : मो. - 9587670300 🙏
=/=====///====////===
नोट: पेज पढ़ने में साफ नहीं दिखता, अथवा पेज डाऊनलोड नहीं होता, जैसी समस्या को हल के लिये यह वीडियो फुल स्क्रीन पर देखें 👇
अधिक समाचार पढ़ने के लिए 👇 किल्क करें 👇 
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार नीचे कमेंट्स बाक्स में दें 👇 
(नोट आपके कमेंट्स प्रकाशित होने में थोडा समय लग सकता है)




वाहेगुरु दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में निवास एवं परियोजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करे 🙏
जवाब देंहटाएंSat sat naman 🙏
जवाब देंहटाएं