सरदार घनश्याम सिंह दिहोत परिवार का गृह प्रवेश एवं सेवानिवृत्ति समारोह 21 मई को
जिह प्रसादि ग्रिह संगि सुख बसना ॥
आठ पहर सिमरहु तिसु रसना ॥
(अर्थात: जिसकी कृपा से तुम अपने घर में सुखपूर्वक रहते हो, अपनी जिव्हा से आठ पहर उसका सिमरन करो। श्री गुरुग्रन्थ साहब अंग 269)
सरदार घनश्याम सिंह दिहोत परिवार का
गृह प्रवेश एवं सेवानिवृत्ति समारोह 21 मई को
अजमेर । सरदार घनश्याम सिंह दिहोत राजकीय सेवा से सकुशल सेवानिवृत्ति होने एवं अपने नव निर्मित आवास "श्री कंवल कला सदन" प्लाट नम्बर 16, ईसाई मोहल्ला, भगवान गंज, अजमेर में गृह प्रवेश पर वाहुगुरु का शुकराना करने के लिये रविवार 21 मई 2023 प्रात: 10-00 बजे श्री सुखमी साहिब का पाठ आरम्भ होगा जिसकी समाप्ति उपरान्त दोपहर 12-00 बजे तक गुरुबाणी शब्द कीर्तन, अरदास हुकमनामा एवं गुरु का लंगर प्रसाद अटूट वरतेगा।
ज्ञात रहे कि सरदार घनश्याम सिंह दिहोत 30 जून 2022 को अधिशाषी अभियन्ता एवं तकनिकी सहायक पद पर रहते हुए अधिक्षण अधियन्ता वृत कार्यालय, चूरू से 40 वर्ष के सेवा उपरान्त सेवानिवृत्ति हुए थे।
सरदार घनश्याम सिंह दिहोत ने समहू साध संगत के चरणों में वेनती की है कि समयानुसार दर्शन देकर समारोह की शोभा बढावें ।
सम्पर्क : सरदार घनश्यामसिंह दिहोत
75975 79755 :: 94601 90267
बधाई सन्देश:
लबाना जागृति सन्देश परिवार सरदार घनश्याम सिंह दिहोत परिवार को हार्दिक बधाई व शुभकामनाऐं देते हुए वाहेगुरु से अरदास करता है नवनिवृत्ति गृह में सदैव रिध्दि-सिध्दि नवनिधि का वास हो एवं सभी परिवार जनों को सुखी मंगलमई, दीर्घायु दाम्पत्य जीवन बक्शीश करे। 🙏
सम्पादक
गोपलसिंह लबाना
प्लाट नं• 2, पत्रकार कालोनी, कोटडा, अजमेर :: 9414007822



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏