महिला पत्रकार के पति दुर्घटना में घायल:हालत नाजुक: आर्थिक मदद की जरूरत...
महिला पत्रकार के पति दुर्घटना में घायल:
अजमेर। महिला पत्रकार जया हरवानी उर्फ महक देवनानी के पति किशन देवनानी 25 अप्रेल 2023 को चंद्र वरदाई रोड, अजमेर में सडक दुर्घटना में सिर पर चोट लगने से गम्भीर रुप से जख्मी हो गये, उन्हें तुरन्त जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय, अजमेर में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां से उन्हे जयपुर रेफर कर दिया गया, जयपुर में आदित्य बिड़ला अस्पताल उनका इलाज चल रहा है, सिर में चोट लगने से बेहोशी में हैं हालत चिन्ताजन गम्भीर है। स्वंय महिला पत्रकार पिछले 8 वर्षो जोधपुर से प्रकाशित पाक्षिक समाचार पत्र "फास्ट न्यूज एक्सप्रेस" की प्रकाशक, मुद्रक व सम्पादिका हैं। समाचार पत्र को अभी तक सरकार की ओर से विज्ञापन आदि की कोई सुविधा प्राप्त नहीं है। इनकी एक पांच वर्ष की लडकी है । पति की दुर्घटना के बाद महिला पत्रकार बहिन को आर्थिक सहयोग की जरूरत है।
परम पूज्यनीय संत सीतल सिंह जी (महूवाले) कहते थे "गरीब का मुख गुरु की गोलक" , इसी प्रकार परम पूज्यनीय संत ह्रिदाराम जी महाराज (पुष्कर-बैरागढ) के भी वचन हैं कि  "बच्चे बूढ़े और बीमार, हैं परमेश्वर के यार।
सेवा करो इनकी, लोक परलोक में पाओगे सुख अपार" ।। 
अत: आप सभी श्रद्धावंत, प्रिय जनों से विनती है कि  यथा शक्ति  आर्थिक  सहयोग करने के साथ अरदास, प्रार्थना करें कि श्री हरि प्रभु परमेश्वर, वाहेगुरु  किशन देवयानी को जल्द स्वास्थ्य लाभ प्रदान करे ।
आर्थिक सहायता इनके पे-फोन नंबर: 
 79769 67843 पर करें 
: Jaya Harwani Fast News पर करें 
अथवा इनके  बैंक अकाउंट नं. 
661010110002161
बैंक का नाम : Bank of india
IFC COD : BKIDOOO6610
Jaya D/o Laxmn Das
पर भेज सकते है ।
🙏🙏
🙏 गोपाल सिंह लबाना (वरिष्ठ सम्पादक)
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏