सरदार जगजीत सिंह विंझरावत की धर्मपत्नी स्वर्गवास : अन्तिम अरदास 28 मई 2023 को


सरदार जगजीत सिंह विंझरावत की धर्मपत्नी सच्चखण्ड सिधारी  

अन्तिम अरदास रविवार  28 मई 2023 को
नई दिल्ली (जी.एस.लबाना) । हरि नगर, नई दिल्ली निवासी सरदार जगजीत सिंह विंझरावत की धर्मपत्नी सरदारनी कमलेश कौर का स्वर्गवास 19 मई 2023 को हो गया। 

स्वर्गवासी की आत्मामिक शान्ति एवं कल्याणार्थ निवास स्थान पर श्री पाठ साहिब का भोग रविवार 28 मई को प्रात: 11-00 पढेगा ।

 उपरान्त  स्थानीय अशोक नगर, तिलक नगर स्थित गुरुद्वारा  सिंह सभा में दोपहर दो बजे तक  गुरुबाणी शब्द कीर्तन, अन्तिम अरदास व गुरु का लंगर प्रसाद वितरित होगा। 

स्वर्गवासी के परिवार में पति, दो पुत्र व एक पुत्री-दामाद देवेन्द्र सिंह, पोता पौती दोहिता- दोहती से भरा पूरा परिवार है । 

ज्ञात रहे स्वर्गवासी सरदारनी कमलेश कौर अजमेर निवासी  डॉ. गुरबचन सिंह ननगाण की बहिन है। 

यह जानकारी ज्ञानी करतार सिंह "धीरज" ने दी ।

🙏🙏🙏 श्रद्धासुमन🙏🙏🙏
लबाना जागृत सन्देश परिवार  वाहेगुरु के चरणों में अरदास विनती करता है कि  परमात्मा स्वर्गवासी की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे ✍ सम्पादक : गोपाल सिंह लबाना 9414007822 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HUKAMNAMA SRI DARBAR SAHIB AMRITSAR ANG 686, Date 30-10-2025

माता आसुदी बाई की प्रथम वर्सी 16 अप्रेल को

सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ करवाऐगें श्री अखण्ड पाठ साहिब