मास्टर जीवन सिंह जी प्रथम सालाना वर्सी 9 मई को

मास्टर जीवन सिंह जी  प्रथम सालाना वर्सी 9 मई  को

अजमेर ।
स्वर्गवासी सरदार मास्टर जीवन सिंह गुलवान की प्रथम सालाना वर्सी मंगलवार 9 मई 2023 को इनके निवास स्थान गुलाब शाह का तकिया, तोप दडा, अजमेर में मनाई जाएगी।


इस अवसर पर रविवार 7 मई 2023 को प्रात: 11-00 श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जायेगा जिसका भोग साहिब मंगलवार 9 मई 2023 को प्रात: 11-00 बजे पढेगा, उपरान्त दोपहर 1-30 बजे तक गुरुबाणी कीर्तन दरबार सजाया जायेगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी सिंह गुरुबाणी कीर्तन गायन कर स्वर्गवासी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संगत को निहाल करेगे उपरान्त अन्तिम अरदास एवं गुरु का लंगर अटूट बरतेगा।   


ज्ञात रहे कि मास्टर सरदार जीवन सिंह जी गत वर्ष  9 जून 2022 को अकाल चालाणा कर गये। मास्टर साहब राजकीय शिक्षा विभाग में  शिक्षक थे, और अपने जीवन काल में  अजमेर लबाना सिख समाज के पंचायत के सचिव रहे, लेकिन इनकी सक्रियता से पंचायत का सारा काम काज स्वम॔ देखते थे, मास्टर सरदार जीवन सिंह संगीत विद्या के जानकर, गुरुबाणी के ज्ञाता थे, मीठी आवाज में  गुरुबाणी कीर्तन भी करते थे । सरल एंव शान्त स्वभाव के धनी मास्टर साहब ने अपने जीवन काल में लबाना समाज के  अग्रणी समाचार पत्र लबाना जागृति सन्देश को हर कदम पर सहयोग करते थे, इसमें वे समाजोउपयोगी लेख आदि समय समय लिखते और भाई हिम्मत सिंह साहिब दरबार की महत्वपूर्ण जानकारियों से समाज को अवगत कराया,  कई बार इनके दारा  गुरुबाणी शब्द कीर्तन जो शब्द कीर्तन की  भेटा इन्हें मिलती  थी  वह राशि  समाज सेवा में लबाना जागृति सन्देश को भेट कर देते थे।


मास्टर साहब की पवित्र याद में  इनके परिवार जनों द्वारा अपने  निवास पर प्रथम वर्सी मनाई जा रही है, परिवार जनों सभी रिश्तेदारों, समाज के  सभी सदस्यों और मित्र गणों को विनती है कि समयानुसार दर्शन देकर गुरुबाणी स्वर्ण कर  हमें कृतार्थ करते अपना जीवन सफल करें।


विनतीकर्ता परिवार जन:

सरदार कृपाल सिंह ,
सरदार सुरजीत सिंह
एवं समस्त गुलवान परिवार ।
मोबाइल:  8209485570 - 
94132 23943

🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏  

🙏🙏🙏🙏🙏🙏 

इस पोस्ट को अधिक से अधिक लबाना सिख समाज को पोस्ट करें ताकि समाज के  अधिकाधिक सदस्य इस से जुड सकें: कृपया आप अपने मोबाइल में

 9414007822 

नम्बर सेव कर लें ।

🙏🙏🙏

गोपाल सिंह लबाना 

सम्पादक 

लबाना जागृति सन्देश, 

प्लाट नम्बर 2, पत्रकार कालोनी कोटडा, अजमेर (राजस्थान) सम्पर्क:  9414007822 

👇 नीचे  कमेंट्स बाक्स अपनी राय जरूर दें। 👇



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

HUKAMNAMA SRI DARBAR SAHIB AMRITSAR ANG 686, Date 30-10-2025

माता आसुदी बाई की प्रथम वर्सी 16 अप्रेल को

सरदार राजेन्द्र सिंह जी 6 अक्टूबर 2022 को आरम्भ करवाऐगें श्री अखण्ड पाठ साहिब