ननगाण परिवार में मातृ शोक: माता बिशन कौर स्वर्गवास : अन्तिम संस्कार कल 23 मई मंगलवार को
ननगाण परिवार में मातृ शोक:
माता बिशन कौर स्वर्गवास :
अन्तिम संस्कार कल 23 मई मंगलवार को
खैरथल (अलवर), स्वर्गवासी सरदार नवल सिंह ननगाण (कोटकासम वाले) की 92 वर्षीय धर्मपत्नी सरदारनी माता बिशन कौर उर्फ प्रेम कौर आज दिनांक 22-05-2023, सोमवार अकाल चालाणा कर गई।
स्वर्गवासी की अंतिम शव यात्रा इनके निवास जनता कॉलोनी, खैरथल, जिला अलवर (राज.) से मंगलवार 23-05-2023 को प्रात: 11 बजे खैरथल शमशान घाट के लिये रवाना होगी।
🙏🙏
शोकाकुल:
सरदार गुरबक्श सिंह (अजमेर), सरदार त्रिलोक सिंह (अजमेर), सरदार रंगबीर सिंह, सरदार जगदीश सिंह (अजमेर), सरदार सुरेन्द्र सिंह, सरदार हाकम सिंह, सरदार जसवीर सिंह (सुपुत्र) एवं समस्त ननगाण परिवार ।
🙏🙏
सम्पर्क :
9828586544, 9460479459, 9828184407, 96 10131850
🙏🙏🙏 🙏
श्रद्धासुमन:
डेरा सन्त भाई हिम्मत सिंह साहब के गद्दीनशीन महन्त सन्त भाई सुखदेव सिंह जी, गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहब के प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष सरदार सूरज सिंह विंझरावत, सम्पादक गोपाल सिंह लबाना ने माता बिशन कौर के स्वर्गवास होने पर दुख शोक प्रकट करते हुए वाहेगुरु से अरदास की है कि वह स्वर्गवासी की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
🙏 जी. एस. लबाना

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏