सरदारनी माता अमृत कौर के नीमित्त अन्तिम अरदास रविवार 13 अगस्त 2023
सरदारनी माता अमृत कौर के नीमित्त अन्तिम अरदास रविवार 13 अगस्त 2023 को
अजमेर । सरदारनी स्वर्गवासी माता अमृत कौर की आत्मिक शान्ति एवं कल्याणार्थ अन्तिम अरदास रविवार 13 अगस्त 2023 को अलवर गेट स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में दोपहर 1-30 बजे होगी ।
अन्तिम अरदास से पहले परिवार जनों द्वारा अपने निवास स्थान पर शुक्रवार 11 अगस्त 2023 को प्रात: 11-00 बजे श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ करवाया जाएगा जिसका भोग साहिब रविवार 13 अगस्त 2023 को प्रात: 11-00 बजे पड़ेगा उपरान्त दोपहर 12-00 बजे से 1-30 बजे तक अलवर गेट स्थित गुरुद्वारा श्री दशमेश सत्संग सभा में गुरुबाणी शब्द कीर्तन दिवान सजाया जाएगा जिसमें पंथ के प्रसिद्ध रागी गुरुबाणी शब्द कीर्तन राही विच्छुडी आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संगत को निहाल करेंगे, उपरान्त अन्तिम अरदास हकमनामा एवं गुरु का अटूट लंगर प्रसाद वितरित होगा।
शोकाकुल परिवारजनों ने कहा है कि हमने अपने समस्त रिश्तेदारों, स्वजातीय समाज के सभी प्रियजनों, इष्ट-मित्रों को व्यक्तिगत सूचित किया है परन्तु सम्भवत: बहुतों से सम्पर्क नहीं हो पाया या हमारी भूल वंश रह गये हैं उन सभी के साथ समूह साध संगत के चरणों में अरदास विनती है कि इस सूचना को ही हमारी वेनती प्रवान कर समयानुसार दर्शन देकर कृतार्थ करें।
ज्ञात रहे कि 96 वर्षीय सरदारनी माता अमृत कौर धर्मपत्नी स्वर्गवासी सरदार लाभसिंह भुजाण का बुधवार, 2 अगस्त 2023 को स्वर्गवास हो गया था।
शोकाकुल परिवार:-
सरदार ज्वाला सिंह -सरदारनी कमल कौर,
सरदार करतार सिंह -स्व. सरदारनी लक्ष्मी कौर,
सरदार अमर सिंह -सरदारनी निर्मल कौर (पुत्र-पुत्रवधु),
सरदार राजेन्द्र सिंह सुपुत्र स्व. सरदार चरणन सिंह (पौत्र),
सरदारनी मीरा कौर धर्मपत्नी सरदार हाकम सिंह, सरदारनी संतोष कौर धर्मपत्नी सरदार इन्दर सिंह (पुत्रियां-दामाद), एवं समस्त भुजाण (लबाना) परिवार ।
सम्पर्क:
सरदार ज्वाला सिंह - 9413100140,
सरदार राजेन्द्र सिंह (राजा) 8696754892,
सरदार करतार सिंह -9413906087,
सरदार अमर सिंह - 9414550650
निवास स्थान:
रावण की बगीची, केसर गंज, गुरुद्वारा बाला साहब के पास, अजमेर (राज.)

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏