कार सेवा से जोडने का उपराला करने की सोच : महन्त जी पहली बार अजमेर की संगत के दर्शन करने घर-घर जाऐगे
 अजमेर में हिम्मत सिंह साहिब दरबार की बिल्डिंग के जीर्णोद्वार कार सेवा कार्य प्रगति पर
संगत को कार  सेवा से जोडने का उपराला करने की सोच : महन्त जी पहली बार अजमेर की संगत के दर्शन करने  घर-घर जाऐगे
      अजमेर, (जी.एस. लबाना)। झूलेलाल कालोनी अजमेर स्थित ढेरा गुरुद्वारा सन्त बाबा भाई हिम्मत सिंह दरबार की इमारत के जीर्णोद्वार कार सेवा का कार्य प्रगति है।
गद्दीनशीन महन्त सन्त भाई सुखदेव सिंह जी की अगुवाई में समूह साध संगत के सहयोग से गुरुवार 3 अगस्त 2023 को  आरम्भ हो गया है।
    
        दरबार साहिब में उपर छत पर प्रथम मंजिल पर जो हाल बना हुआ है उसकी चौडाई और लम्बाई  बढाई जा रही है, इसके लिये चौड़ाई बढ़ने  के लिये कमरे को तोड़ा जा रहा है (देखें चित्र क्रमांक 1) और लम्बाई बढाने के लिये  ओपन स्पेस  कवर किया जाएगा (देखें चित्र क्रमांक 2),  प्रथम मंजिल की लम्बाई चौड़ाई बढ़ाने के बाद  गुरु महाराज का प्रकाश किया जाएगा,  वर्तमान में नीचे जिस स्थान पर  गुरु महाराज का प्रकाश है उसे लंगर हाल बनाया जायेगा।
महन्तजनों की तस्वीरें हैं उनमें एक बडी मूर्ति संगमरमर की सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब जी है उनके लिये एक अलग से कमरा बनेगा ।
सन्त महापुरुषों की कृपा सदके साध संगत सेवा कर रही है महन्त सन्त भाई सुखदेव सिंह जी ने उन सभी का धन्यवाद किया है और अरदास की है कि वाहेगुरु उनको सदा चडदी कला में रखे।
कर सेवा में अब भी माया की बहुत जरूरत है क्यों कि काम बहुत बड़ा है और साथ संगत को ही बहुत बड़ी ताकत और बख्शीश है, गुरु बीस तो साध संगत इक्कीस हिस्से हैं ।
गुरु घर का काम है साध बढ़-चढ़कर कर सेवा करके अपनी माया सफल करें और अपना लोक परलोक सुहेला करें। कार सेवा में सहयोग करने वालों के नाम कार सेवा पूर्लण होने के बाद जागृति सन्देश में प्रकाशित किये जायेंगे।
महन्त जी के मन विचार आया है कि अजमेर के समस्त लबाना सिख परिवारों के घर-घर जाकर संगत के दर्शन करते हुए कार सेवा के लिये विनती कर उन्हें सेवा कार्य से जोडा जाए और अरदास करें कि भाई हिम्मत सिंह साहिब सभी को चडदी कला में रखे।
इसी विचार से सम्भवतः महन्त जी अपने साथ अजमेर के सेवादारों को साथ लेकर 3 सितम्बर 2023 को प्रात: 10-00 वैशाली नगर निवासी परिवार जनों के यहां जाएंगे, अजमेर के कुछ परिवारों ने सेवा कर दी है, जो रह गये उन परिवारों को सेवा से जोडने का उपराला करने की सोच रखते हुए महन्त जी के मन यह विचार आया है।
अपनी सेवा भेजें 👇
साध संगत अपनी सेवा
महन्त सन्त भाई सुखदेव सिंह जी को सीधे तोर पर
मोबाइल नंबर
9818126912
पर पे फोन कर सकते हैं ।
अथवा
बैंक आफ बडौदा के
अकाउंट नम्बर
01230100028104
एफसी कोड : BARB0AJMERX
में भाई हिम्मत सिंह जी के नाम पर जमा करा सकते हैं
समूह साध संगत के चरणों में अरदास विनती है कि कर सेवा में बड़चड़ कर सेवा करके अपनी माया सफल करें और अपना लोक परलोक सुहेला करें।
🙏🙏
गुरु संगत के चरणों का दास
गोपाल सिंह लबाना
सम्पादक
🙏🙏🙏🙏
सभी चित्र देखें 👇👇
















इससे सम्बंधित समाचार पढ़े 👇
https://labanajagrtisandesh.blogspot.com/2023/07/3-2023.html
👇
मैन मीनू में जाने के लिए
अधिक समाचार पढ़े
👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स
2 👇
https://labanajagrtisandesh.blogspot.com/2023/08/blog-post_4.html
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏