माता अमृत कौर स्वर्गवास: अन्तिम संस्कार कल गुरुवार 3 अगस्त 23 को
सरदार ज्वाला सिंह भुजाण को मातृ शोक:
माता अमृत कौर स्वर्गवास:
अन्तिम संस्कार कल गुरुवार 3 अगस्त 23 को
अजमेर । रावण की बगीची, अजमेर निवासी स्वर्गवासी सरदार लाभ सिंह भुजाण की 96 वर्षीय धर्म पत्नि माता अमृत कौर का आज बुधवार 2 अगस्त 2023 को सायं लगभग 5 बजे स्वर्गवास हो गया।
स्वर्गवासी के पार्थिव शरीर की अन्तिम शव यात्रा कल गुरुवार 3 अगस्त 2023 को प्रात 11-00 बजे इनके निवास रावण की बगीची, अजमेर से आशा गंज, अजमेर स्थित शमशान स्थल के लिये रवाना होगी।
🙏🙏
शोकाकुल परिवार:-
सरदार ज्वाला सिंह लबाना,
स्व. सरदार चरणन सिंह लबाना,
सरदार करतार सिंह लबाना,
सरदार अमर सिंह लबाना (सभी पुत्र)
सरदारनी मीरा कौर,
सरदारनी संतोष कौर (पुत्रियां)
एवं समस्त भुजाण (लबाना) परिवार ।
सम्पर्क:
सरदार अमर सिंह लबाना
मो. 9414550650
9414550650
9414006429
8955425808
🙏🙏
श्रद्धासुमन ⚘⚘
माता अमृत कौर के स्वर्गवास पर ढेरा सन्त बाबा भाई हिम्मत सिंह साहब के महन्त सन्त भाई सुखदेव सिंह जी, सम्पादक गोपाल सिंह लबाना, गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब के प्रधान सरदार सूरज सिंह विंझरावत एवं समस्त लबाना पंचायत पंचायत ने दुख प्रकट करते हुए वाहेगुरु से अरदास की है कि वाहेगुरु विच्छुडी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे 🙏🙏
✍ सम्पादक गोपाल सिंह लबाना
9414007822
अधिक समाचार पढ़े 👇 नीचे किल्क करें 👇
https://www.dailymaruprahar.page/?m=1
👇 अपने विचार कमेंट्स बाक्स में दें

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आदरणीयजी धन्यवाद 🙏