सरदारनी माता शील कौर स्वर्गवास: तीसरे की रस्म व पुष्पान्जलि कल रविवार 6 नवम्बर 2022 को
सरदारनी माता शील कौर स्वर्गवास: तीसरे की रस्म व पुष्पान्जलि कल रविवार 6 नवम्बर 2022 को अन्तिम अरदास शुक्रवार 11 नवम्बर 2022 को अजमेर। स्वर्गवासी सरदारनी माता शील कौर के तीसरे दिन पर फूल चुने रस्म कल रविवार 6 नवम्बर 2022 को प्रातः 9-00 रिषी घाटी, फाई सागर रोड अजमेर स्थित शमशान स्थल पर होगी, फूल चुने जाने की रस्म पूरी करने के लिये निवास स्थान से प्रात: 8-30 संगत रवाना होगी। फूल चुने जाने की रस्म पूरी करने के बाद निवास के पास स्थित गुरुद्वारा साहिब में तीसरे की अरदास व पुष्पान्जलि प्रात: 10-00 बजे से 10-30 बजे तक होगी । ज्ञात रहे कि स्वर्गवासी सरदार लाल सिंह गुलवान की धर्मपत्नि सरदारनी माता शील कौर शुक्रवार 4 नवम्बर 2022 को अकाल चालाणा कर गईं थी । स्वगर्वासी के पार्थिव शरीर का आज शनिवार 5 नवम्बर 2022 को प्रात: दस बजे रिषी घाटी, फाई सागर रोड अजमेर स्थित शमशान स्थल पर गुरूबाणी उच्चारण के साथ किया गया। अन्तिम संस्कार के समय मौके पर अनैक गणमान्य लोग शामिल थे, अन्तिम संस्कार से पहले डेरा सन्त बाबा हिम्मत सिंह साहिब दरबा...